नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के लिए सिर कलम करने जैसी धमकी का सामना कर चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की भारत में अबतक 56 करोड़ रुपये की कमाई से बहुत उत्साहित और गौरवान्वित हैं.


फिल्म के निर्माताओं -भंसाली प्रोडक्शन और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स- के अनुसार, 'पद्मावत' ने बुधवार को पांच करोड़ रुपये का संग्रह किया, गुरुवार को पहले दिन फिल्म की कमाई 19 करोड़ रुपये रही और शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए. दीपिका ने शनिवार को ट्वीट किया, "मैं बता नहीं सकती कि कितना खुश और गौरवान्वित हूं. इतने प्यार के लिए शुक्रिया."




व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने कमाई के इस आंकड़े को आश्चर्यजनक कहा, क्योंकि फिल्म भारत के 35 प्रतिशत हिस्से में रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "फिल्म बड़ी हिट होगी. अगर गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाती है तो भारत में फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. अगर फिल्म इन तीन-चार राज्यों में रिलीज नहीं होती है, जहां पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, तो यह 240 करोड़ रुपये या 250 करोड़ रुपये की कमाई करेगी." 



रणवीर सिंह ने जताई खुशी

जय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म में रणवीर सिंह के काम को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में मिले उनके काम के लिए रणवीर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे. रणवीर का कहना है कि दर्शकों से मिले इस प्यार की उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और अब जब मिला है तो ये बेहद खास फीलिंग है.

मीडिया से मुखातिब हुए रणवीर ने कहा, 'मैं इस वक्त सातवें आसमान पर हूं. फिल्म को मिल दर्शकों के इतने प्यार से मैं और हमारी पूरी टीम बेहद खुश है. इस फिल्म ने काफी कुछ सहा है और बहुत मुश्किलों के बाद ये यहां तक पहुंची है तो ऐसे में दर्शकों का प्यार मिलने से हम बेहद खुश हैं. खिलजी के किरदार ने बतौर एक्टर शारीरिक, दिमागी और भावनात्मक रूप से मैंने काफी कुछ इंवेस्ट किया है.'