नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म तमाम विरोध और मुश्किलों के बाद आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. लेकिन फिल्म की मुसीबतें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही है. विवादों के बाद अब संजय लीला भंसाली के लिए चिंता का विषय बन गया है फिल्म का लीक होना. जी हां, ये फिल्म गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे फेसबुक पर लीक हो गई.


'जाटों का अड्डा' नाम के एक फेसबुक पेज ने इस पूरी फिल्म को अपने पेज पर लाइव कर दिया है. इस दौरान कई हजार लोगों ने इस पेज द्वारा लाइव किए गए वीडियो को देखा और 14,704  से ज्यादा लोगों ने शेयर किया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटों में ये फिल्म सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर लीक हो जाएगी. अब भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 के लिए इस सर्कुलेशन को रोक पाना बेहद मुश्किल है. हालांकि अभी तक इस पर किसी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


फिल्म का विरोध लगातार जारी

देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आज रिलीज हो चुकी है. गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा में सिनेमाघर के मालिकों ने डर से इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया है. कल ही करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह काल्वी ने ऐलान किया कि उनका संगठन इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा. आज सूरत, अहमदाबाद से लेकर गुरूग्राम, नोएडा और मुंबई सहित कई बड़े शहरों में करणी सेना ने इस फिल्म को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रही है.

'पद्मावत' के विरोध में सहरसा में विभिन्न संगठन के सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकाला. बिहार के छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, किशोर कुमार मुन्ना की मौजूदगी में लोगों ने हाथों में तलवार लिए फिल्म के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की.