'पद्मावत' की जबरदस्त कमाई से खुश हुए खिलजी बने रणवीर सिंह, कहा...
ABP News Bureau | 27 Jan 2018 02:41 PM (IST)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म में रणवीर सिंह के काम को खासा पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म में रणवीर सिंह के काम को खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म में मिले उनके काम के लिए रणवीर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे. रणवीर का कहना है कि दर्शकों से मिले इस प्यार की उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और अब जब मिला है तो ये बेहद खास फीलिंग है. मीडिया से मुखातिब हुए रणवीर ने कहा, 'मैं इस वक्त सातवें आसमान पर हूं. फिल्म को मिल दर्शकों के इतने प्यार से मैं और हमारी पूरी टीम बेहद खुश है. इस फिल्म ने काफी कुछ सहा है और बहुत मुश्किलों के बाद ये यहां तक पहुंची है तो ऐसे में दर्शकों का प्यार मिलने से हम बेहद खुश हैं. खिलजी के किरदार ने बतौर एक्टर शारीरिक, दिमागी और भावनात्मक रूप से मैंने काफी कुछ इंवेस्ट किया है.' बॉक्स ऑफिस: ‘पद्मावत’ ने पहले दिन की धमाकेदार कमाई, बना डाले ये बड़े रिकॉर्ड फिल्म पद्मावत ने विदेशी बाजार में प्रभास की फिल्म बाहुबली और आमिर की फिल्म दंगल से बेहतर ओपनिंग की है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने कहा, 'विदेशी जमीन पर किसी भी हिंदी फिल्म या भारतीय भाषा की फिल्म के लिए अच्छा बिजनेस करना एक चैलेंज होता है. लेकिन जैसा कि मुझे आप लोगों से पता चला, ये एक अच्छी खबर है. ये भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा संदेश है कि अब विदेशों में भी लोगों को हमारी फिल्मों पसंद आ रही हैं.' रणवीर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे 'पद्मावत' का प्रस्ताव मिला तो ज्यादातर लोगों का कहना था कि नायक को खलनायक की भूमिका नहीं निभानी चाहिए." उन्होंने कहा, "लेकिन मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था. मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं." 'पद्मावत' के इस सीन ने कर दिया था दीपिका पादुकोण को बेचैनबॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई हर तरफ से विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. विवादों में घिरी इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म का जितना ही विरोध हो रहा है लोग उतना ही इस फिल्म को लेकर बेसब्र हो रहे हैं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कह रहे हैं. दो दिनों में इस फिल्म ने 56 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी तो ये फिल्म चार राज्यों में रिलीज नहीं हुई तब ऐसी कमाई हो रही है, अगर ये फिल्म पूरे देश में रिलीज होती फिर तो आंकड़े कुछ और ही होते.'शरीर पाने की लालसा रखने वाले दुश्मन को अपनी परछाई भी न छूने दे वो है रानी पद्मावती'जल्द कई नए रिकॉर्ड बना सकती है फिल्म अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ देगी. मार्केट विशेषज्ञों का अनुमान है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा भी इस फिल्म को मिलने वाला है और चार दिन के वीकेंड में ये फिल्म बहुत ज्यादा कमाई करने वाली है. ये फिल्म करीब 200 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. साथ ही इसके बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. 180 करोड़ के बजट के बाद फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने 20 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. कमाई देखकर तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये फिल्म बजट का पैसा वसूल लेगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करेगी. अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. इसलिए जबरदस्त कमाई करने के लिए इस फिल्म के पास 15 दिन का समय है. ये हैं 'पद्मावत' के Best Scene, हमेशा के लिए जेहन में रह जाएंगे फिल्म के ये सीन