नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धूआंधार कमाई की है. हालांकि बताया जा रहा है कि फिल्म को सभी राज्यों में रिलीज किया जाता तो ये फिल्म इससे कहीं ज्यादा कमाई कर पाती. हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सभी के साथ साझा किए हैं.
इन आंकड़ो के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म कि रिलीज से एक दिन पहले यानि 24 जनवरी को पेड स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इसके साथ अब इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हालांकि बताया जा रहा कि ये कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती थी अगर फिल्म सभी राज्यों में रिलीज की गई होती.
पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को देखने के बाद माना जा रहा है फिल्म की वीकेंड कमाई भी काफी मायने रखने वाली है. आपको बता दें कि अगले हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. इसके कारण इस फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के लिए 2 हफ्ते यानि 15 दिन का समय है. 15 दिन से साथ-साथ फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी भी मिल रही है जो कि कमाई पर भी अच्छा प्रभाव डालने वाली है.
मेकर्स का मानना है कि ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ रुपए कमा लेगी. फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. वहीं फिल्म का डायरेक्शन किया है संजय लीला भंसाली ने. हिंदी के साथ-साथ फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है.