भोपाल: मध्य प्रदेश में '‘पद्मावत’' फिल्म की रिलीज को लेकर बने संशय के बीच राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ किया है कि राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन है, सु्प्रीम कोर्ट के फैसले के आदेश की समीक्षा के बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी. सु्प्रीम कोर्ट ने गुरुवार को '‘पद्मावत’' फिल्म के प्रदर्शन पर रोक हटाने के आदेश जारी किए हैं.


मध्य प्रदेश में सरकार ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के प्रदर्शन पर कोई आदेश जारी नहीं किया था, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर इतना जरूर कहा था कि जो पहले कहा गया है, वही लागू रहेगा.


ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज पर सभी अड़चने खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों के बैन पर लगाई रोक

‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर उपजे विरोध के बीच मुख्यमंत्री ने राज्य में फिल्म की रिलीज न होने का एलान किया था. उसके बाद फिल्म का नाम बदला और रिलीज की तारीख भी आ गई. वहीं, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस.के. मिश्रा ने इस मसले पर किसी तरह के आधिकारिक तौर पर फैसला होने को नकारा था. राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा था कि राज्य में जब ‘पद्मावत’ फिल्म पर बैन है तो उसका गीत भी नहीं बजना चाहिए.



सु्प्रीम कोर्ट के ‘पद्मावत’ फिल्म पर लगाई गई रोक को हटाए जाने का आदेश दिए जाने पर राज्य के गृहमंत्री सिंह ने कहा कि राज्य में फिल्म पर बैन है, सु्प्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति आने के बाद सरकार उसकी समीक्षा करेगी. आदेश को देखने के बाद सरकार विचार कर वैधानिक स्थिति क्या है, उस आधार पर फैसला करेगी.


ये भी पढ़ें: ये 5 कारण बना सकते हैं दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' को Box Office पर सुपरहिट

करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध और कानून व्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों में फिल्म को लेकर आक्रोश है, सु्प्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा करेंगे, कानून व्यवस्था की भी समीक्षा होगी और उसके बाद ही सरकार कोई निर्णय लेगी.


यहां देखें 'पद्मावत' का गाना 'घूमर'...