नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है. भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म पद्मावत ने ओवरसीज में कमाई के मामले में शाहरुख खान की दिलवाले, बाजीराव मस्तानी,सुल्तान और टाइगर जिंदा है की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


फिल्म ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 8.88 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं यूके में फिल्म अब तक करीब 7.59 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसी के साथ न्यूजीलैंड और फीजी में फिल्म 1.95 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

 



100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म 

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 115 करोड़ की कमाई कर ली है. अपनी इस दमदार कमाई के बाद फिल्म साल 2018 की पहली 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. करीब 180 करोड़ की लागत से बनी फिल्म को रिलीज से पहले कड़े विरोध प्रदर्शन का समाना करना पड़ा था.

फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में शाहिद कपूर चित्तौड़ के राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आए हैं और वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है.

फिल्म की कमाई से खिले स्टार्स के चेहरे 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली जबरदस्त कमाई से फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी खुश नजर आ रही है. रणवीर सिंह ने कहा, 'मैं इस वक्त सातवें आसमान पर हूं. फिल्म को मिल दर्शकों के इतने प्यार से मैं और हमारी पूरी टीम बेहद खुश है.' वहीं, दीपिका पादुकोण ने कहा, "मैं बता नहीं सकती कि कितना खुश और गौरवान्वित हूं. इतने प्यार के लिए शुक्रिया."