'दंगल' के बाद अब 'महाभारत' में कृष्ण के अवतार में नजर आ सकते हैं आमिर खान!
ABP News Bureau | 29 Jan 2018 12:25 PM (IST)
फिल्म 'दंगल' की रिलीज के समय खबरें जोरों पर थी कि आमिर खान का अगला बड़ा प्रोजेक्ट 'महाभारत' हो सकता है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम जब किसी फिल्म के साथ जुड़ जाता है तो वो दर्शकों की उस फिल्म से उम्मीदें अपने आप ही बढ़ जाती हैं. फिल्म दंगल की रिलीज के समय खबरें जोरों पर थी कि आमिर खान का अगला बड़ा प्रोजेक्ट 'महाभारत' हो सकता है. हालांकि अभी तक आमिर ने इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई है कि वो स्वयं ये फिल्म बनाने वाले हैं या नहीं. लेकिन आमिर ने ये जरूर बताया कि अगर ये प्रोजेक्ट बनता है और उन्हें इसमें काम करने का मौका मिलेगा तो उनका पसंदीदा किरदार करन का होगा. वहीं, अगर करन के अलावा उन्हें कोई किरदार निभाना हो तो वो कृष्ण के किरदार को पर्दे पर निभाना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली के बाद अब निर्देशक एसएस राजामौली अब अपने नए प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर आधिकारिक मुहर भी लग सकती है. Box Office: 'पद्मावत' ने पार किया 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा, बनाया साल का ये पहला रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान का धमाल आपको बता दें कि इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्में लगातार धमाल मचा रही हैं. खासतौर पर विदेशी बॉक्स ऑफिस पर आमिर की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 470 करोड़ की कमाई कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.