Salman Rushdie and Padma Lakshmi Love Story: 'न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...' यह शायरी काफी लोगों की जिंदगी पर एकदम सटीक बैठती है. प्यार ऐसा शब्द है, जिसके आड़े न जाति आती है...न मुल्क और न ही उम्र. आज हम ऐसे ही एक कपल की कहानी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनकी उम्र में फासले तो बेइंतहा थे, लेकिन एक-दूसरे के लिए प्यार दिल की हर धड़कन में जवां था. हालांकि, यह प्यार शादी के महज तीन साल बाद ही ऐसा उड़नछू हुआ कि लोगों को अब दोनों की लव स्टोरी से ज्यादा हसीना के आरोप याद रहते हैं.
हम बात कर रहे हैं दुनिया भर में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी और भारतीय मूल की दिलकश अमेरिकी हसीना पद्मा लक्ष्मी की. दोनों की दास्तां में आपको कभी प्यार का खुशनुमा मौसम देखने मिलेगा तो कभी पतझड़ जैसे नागवार समय. तो चलिए चलते हैं दोनों के इस सुपर फिल्मी सफर पर...
दुनिया की नजरों से दूर शुरू हुई प्रेम कहानी
दुनिया भर को अपने हुस्न से मदहोश करने वाली पद्मा लक्ष्मी और सलमान रुश्दी की मुलाकात किसी फिल्मी कहानी की तरह ही लगती है. दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों में दो प्यार करने वालों को दर्शकों ने अक्सर हाई प्रोफाइल पार्टीज में टकराते देखा है. तो इन दोनों हाई प्रोफाइल हस्तियों का एक-दूसरे से टकराना बिना पार्टी के होने थोड़ा नागवार सा लगता है. सलमान रुश्दी और पद्मा लक्ष्मी की पहली मुलाकात साल 1999 में न्यूयॉर्क में हुई एक पार्टी के दौरान हुई. दुनिया के कोने-कोने में अपने नाम का डंका बजाने वाले सलमान रुश्दी की नजर पार्टी में जिस वक्त पद्मा लक्ष्मी से मिली, दोनों उसी वक्त से एक-दूसरे को पसंद करने लगे. उस वक्त 51 साल के सलमान रुश्दी और महज 28 साल की पद्मा लक्ष्मी ने अपनी उम्र के फासलों को दरकिनार कर एक-दूसरे से मिलना शुरू किया. 1999 से 2004 तक दोनों की मुलाकातों का यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा.
निकाह कर प्यार को दिया रिश्ते का नाम
पांच साल तक एक-दूसरे के साथ डेटिंग लाइफ एंजॉय करने के बाद साल 2004 में 17 अप्रैल के दिन ऐसा हुआ, जिसने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी. दरअसल पद्मा लक्ष्मी सलमान रुश्दी की मोहब्बत में इस कदर डूबी थीं कि उन्होंने बिना किसी चीज की चिंता किए उनकी तीसरी शरीक-ए-हयात बनना तय कर लिया. जी हां, दोनों ने अपने इस पांच साल के रिश्ते को नाम देते हुए निकाह पढ़ा और एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. सलमान और पद्मा लक्ष्मी के प्यार का यह सफर नाम पाकर और भी खुशनुमा हो गया, लेकिन महज तीन साल के अंदर ही ऐसी खबर आई, जिसने सब कुछ खत्म होने का एलान कर दिया.
जब शुरू हुआ आरोपों का सिलसिला
इस निकाह में प्यार का मौसम बीतने के बाद पद्मा लक्ष्मी की जिंदगी में ऐसा वक्त आया, जब उन्हें असहनीय दर्द से गुजरना पड़ा था. उसका नतीजा था कि पद्मा लक्ष्मी ने साल 2007 में सलमान रुश्दी से तलाक ले लिया. दोनों की राहें जुदा होने के बाद पद्मा लक्ष्मी ने रुश्दी पर ऐसे आरोप लगाए, जिसे सुन किसी भी लड़की को घिन आ जाएगी. पद्मा लक्ष्मी के मुताबिक, सलमान रुश्दी किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित थे. वह लगातार शारीरिक संबंध बनाने पर जोर देते थे और इनकार करने पर उनका पारा हाई हो जाता था. पद्मा लक्ष्मी ने सलमान पर बीमारी के दौरान भी शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. पद्मा लक्ष्मी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए रुश्दी के बयान दिया था कि 'लड़कियां शादी करना तो चाहती हैं, लेकिन उसे निभाना नहीं चाहतीं.' कुछ इस तरह प्यार से शुरू हुई यह रूमानी दास्तां आरोपों के जाल में फंसकर खत्म हो गई थी.
R Madhavan के बेटे वेदांत ने 5 गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, एक्टर ने शेयर की ये खास पोस्ट