Raveena Tandon On Padma Awards 2023 Nominations: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर खुशी और आभार जताया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर रवीना टंडन ने अपने काम की कद्र करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने इतने बड़े सम्मान के लिए अपने पिता को इसका श्रेय दिया है. 


KGF एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं 
पद्मश्री के लिए नॉमिनेट होने के बाद से रवीना टंडन की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री से एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाई मिल रही है. इस बीच रवीना टंडन ने इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया अदा करते हुए पिता को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. 


अपनी सफलता का श्रेय पिता को देती हूं
ANI से बातचीत में रवीना टंडन ने कहा, "सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं.. धन्यवाद, भारत सरकार, मेरे काम और योगदान, मेरे जुनून और उद्देश्य - सिनेमा और कला को स्वीकार करने के लिए, जिसने मुझे न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि इससे परे भी काम करने का मुझे मौका दिया.. मैं इसका श्रेय अपने पिता को देती हूं. "






RRR कंपोजर भी होंगे सम्मानित
बता दें कि, इस साल रिपब्लिक डे से पहले पद्मपुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. इस लिस्ट में साउथ इंडियन फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी नाम शामिल है. इससे पहले 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' के लिए कीरावाणी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया था. 


टोटल 106 लोगों को मिलेंगे पद्म पुरस्कार
सरकार ने इन पुरस्कारों के लिए 106 लोगों का सलेक्शन किया है,  जिसमें से 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 91 लोगों को पद्मश्री मिलेगा. इस सूची में 19 महिलाएं भी शामिल हैं.


वहीं बात करें रवीना टंडन की तो वह हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही हैं. उनके नाम बॉलीवुड की कई हिट फिल्में दर्ज हैं. हिंदी फिल्मों में ही नहीं रवीना ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, केजीएफ 2 ( KGF 2)में एक्ट्रेस के रोल को काफी पसंद किया गया था. 


यह भी पढ़ें- 'पठान' से पहले भी Shah Rukh Khan की इन मूवीज में कैमियो कर चुके हैं Salman Khan... OTT पर लें मजा