Longest Bollywood Career: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे अभिनेता हैं जो 40 से 50 सालों से काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया. एक ऐसा अभिनेता थे जिन्होंने आखिरी समय तक काम किया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ. इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया और आज भी ये रिकॉर्ड कायम है जबकि उस अभिनेता के निधन को कई साल हो गए.


हम बात हिंदी सिनेमा के बेमिसाल एक्टर पी जयराज की कर रहे हैं जिन्होंने 70 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था. उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया और भी कई रिकॉर्ड्स बनाए.चलिए आपको उस एक्टर के रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.


पी जयराज के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड


28 सितंबर 1909 को तेलंगाना के करीमनगर में जन्में पी जयराज का जन्म हुआ. उन्होंने दादा साहेब फाल्के के साथ मूक में काम की शुरुआत की थी. एडल्ट के तौर पर उन्होंने पहली फिल्म साल 1929 से फिल्म क्लिंग यूथ किया था. इसके बाद एक्टर के तौर पर 1960 तक काम किया था लेकिन बाद में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्होंने 1998 तक फिल्में कीं.




पी. जयराज ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 70 सालों में 300 फिल्में कीं. इन 300 फिल्मों में से करीब 160 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया था. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में और लंबे समय तक काम करने का गिनीज बुक में नाम दर्ज है. ये रिकॉर्ड आज भी कायम है जिसे अभी तक कोई अभिनेता नहीं तोड़ पाया.


दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से हुए सम्मानित


पी जयराज बेहतरीन एक्टर थे जिन्होंने साल 2000 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. साल 1980 में पी जयराज को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित कियागया था. पी जयराज ने लगभग 11 साइलेंट फिल्में कीं. इसके अलावा उन्होंने अमर सिंह राठौर, पृथ्वी राज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे दिग्गज किरदारों को निभाया. इन्हें शाहजहां और टीपू सुल्तान के रोल में काफी पसंद किया गया था.


यह भी पढ़ें: Elvish Yadav Interview: जेल से बाहर आने के बाद पहली एल्विश यादव ने दी सफाई, बोले-'मुझे फंसाया जा रहा है, इंसाफ...'