Shah Rukh Khan Reaction on Oscar 2023 Winners: सुबह से सबकी निगाहें ऑस्कर 2023 पर टिकी हुई थीं. और जब से टीम 'आरआरआर' (RRR) और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने अलग-अलग कैटेगरी में ऑस्कर अपने नाम किया है तब से सोशल मीडिया पर इन स्टार्स का जलवा देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में खुशी का माहौल गूंज उठा है. हर कोई इन सितारों को बधाइयां देता नजर आ रहा है.बॉलीवुड शाहरुख खान ने भी टीम आर आर आर और एलीफेंट व्हिस्परर्स के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए शाहरूख खान ने ऑस्कर जीतने पर खुशी जताई है और इन दोनों ही टीम्स के लिए दो स्पेशल वर्ड लिखकर खुशी का माहौल दोगुना कर दिया है.


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने टीम आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि - मैं गुनीत मोंगा और कार्तिकी को जोर से गले लगाता हूं. साथ ही साथ टीम चंद्र बोस जी राजामौली रामचरण और तारक का धन्यवाद करना चाहता हूं हमें तरीका दिखाने के लिए. यह दोनों ही ऑस्कर सच में काफी इंस्पिरेशनल हैं. शाहरुख खान का किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआरआर में फिल्माए गए  ऐतिहासिक सॉन्ग नाटू नाटू की जीत की खुशी में हर कोई झूमता नजर आ रहा है. आरआरआर के इस एनर्जेटिक गाने को कंपोज़ एमएम कीरावानी ने किया है, तो वहीं चंद्रबोस ने इस गाने के स्पेशल लिरिक्स लिखे हैं. केवल शाहरुख खान ही नहीं बड़े-बड़े दिग्गजों ने इन दोनों विजेताओं को खूब स्पेशल फील करवाया है. वैसे कहना पड़ेगा तेलुगू फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने फिल्मी पर्दे पर इतिहास रच दिया है.


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: क्या है ये 'नाटू-नाटू' का मतलब? कड़ी मेहनत के बाद कुछ इस तरह बन पाया RRR का ये सुपरहिट गाना