Satish Kaushik Death Controversy: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म कलाकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हमारे बीच नहीं रहे हैं. बीते 9 मार्च को सतीश कौशिक ने इस दुनिया का अलविदा कह दिया है. लेकिन इसके बाद सतीश कौशिक की मौत को लेकर उनके दोस्त और बिजनेस मैन विकास मालू की दूसरी पत्नी ने सनसनीखेज दावे किए हैं. महिला ने अपने पति विकास मालू पर एक्टर की हत्या का आरोप लगाते हुए 15 करोड़ ना देने का आरोप लगाया है. इसी बीच अब इस मामले पर सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक का बयान सामने आया है. 


सतीश कौशिक की पत्नी ने दिया बड़ा बयान
एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने विकास मालू की पत्नी की ओर से किए गए दावों को लेकर खुलकर बात की है. सतीश कौशिक का वाइफ ने कहा है कि- उनके पति होली की पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद थे, जहां उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमैन विकास मालू के फॉर्म हाउस पर होली खेली. विकास और सतीश काफी अच्छे दोस्त थे और कभी भी लड़ाई नहीं करते थे. विकास खुद बहुत अमीर हैं और उनको किसी और के धन की कोई जरूरत नहीं होगी.' 


'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जैसा खुलासा हुआ है कि सतीश की मौत 98 परसेंट हार्ट ब्लॉकेज की वजह से हुई है. उनके सैंपल में कोई दवा नहीं थी. पुलिस ने सब कुछ वैरीफाई कर लिया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह महिला ये दावा कैसे कर सकती है उनको ड्रग्स दिया गया था और उनकी हत्या की गई थी. मेरे पति के गुजर जाने के बाद उन्हें बदनाम करने की साजिश क्यों कर रही है. उसका कुछ एजेंडा है क्योंकि उसे अपने पति से पैसा चाहिए. मेरा अनुरोध है कि प्लीज वह ऐसा खेल न खेले.' 



15 करोड़ को लेकर विकास और सतीश में हुआ विवाद


दरअसल विकास मालू की दूसरी पत्नी ये दावा कर रही हैं कि सतीश कौशिक के निधन से पहले विकास और उनके बीच 15 करोड़ रुपये को लेकर विवाद हुआ था. विकास सतीश के 15 करोड़ रुपये वापस नहीं करना चाह रहा था. जिसके चलते उसने सतीश कौशिक की हत्या कर दी. 


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट