Lawrence Bishnoi On Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. एबीपी न्यूज के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू ऑपरेशन दुर्दांत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने बड़ा खुलासा किया है. लॉरेंस ने बताया है कि अपने भाई विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए हमने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने ये भी बताया है कि उनको सिद्धू मूसेवाला से किन चीजों से ज्यादा दिक्कत थी. 


क्यों हुआ सिद्धू मूसेवाला का मर्डर
एबीपी न्यूज के ऑपरेशन दुर्दांत के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई से पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला से किसी दिक्कत को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया है कि- सिद्धू मूसेवाला अपने गानों में डॉन की तरह फील करता था, जिसके चलते वह अपने असल जीवन में डॉन बनने के बारे में सोच रहा था.


'मेरे भाई विक्की मिड्दुखेरा की मौत सिद्धू मूसेवाला की वजह से हुई थी. अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए मैंने गोल्डी बरार के साथ मिलकर साल भर से तैयारी शुरू की और बाद में गोल्डी बरार की मदद से सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारा गया था.' इस तरह से सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सनसनीखेज खुलासा किया है. 



कब हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या
मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या बीते साल 29 मई 2022 को हुई थी. इस दौरान सरेआम  सिद्धू मूसेवाला को एक47 बंदूकों की गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार गया था. जिसके बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदारी ली.


यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा