Shah rukh Khan-Gauri Khan Love story : बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने शाहरुख ख़ान (Shah rukh Khan) को किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है. शाहरुख पर्दे पर तो सालों से बाहें फैलाकर कई एक्ट्रेसेज़ के साथ रोमांस करते नज़र आ ही रहे हैं, लेकिन असल जिंदगी में भी वो काफी लविंग रहे हैं.
पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के लिए वो कितने लविंग और केयरिंग हसबैंड हैं ये कई बार नज़र आ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब शाहरुख, गौरी के लिए बेहद पजेसिव भी थे. आलम ये था कि वो गौरी को सफेद शर्ट तक नहीं पहनने देते थे इस बात खुलासा सालों पहले खुद किंग ख़ान ने किया था. गौरी को शाहरुख लगते थे दिमागी रूप से बीमारकुछ साल पहले शाहरुख और गौरी, सिमी ग्रेवालके शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने दोनों से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारे सवाल पूछे. सिमी ने पूछा 'शाहरुख आपके लिए बहुत प्रोटेक्टिव दिखाई देते हैं, क्या ये प्रोटेक्टिव हैं या पजेसिव? इस पर गौरी ने जवाब दिया, 'ये बहुत पजेसिव थे, बाद में प्रोटेक्टिव हो गए. ये पागल थे, मुझे दिमागी रूप से बीमार लग थे. ये मुझे सेफद शर्ट नहीं पहनने देते थे क्योंकि वो ट्रांस्पेरेंट होती हैं. ये सब देखकर मैंन इन्हें छोड़ दिया था.'