कहते हैं दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता भाई – बहन का होता है. क्योंकि इस रिश्ते में जितनी तकरार है उतना ही प्यार है. बॉलीवुड में ऐसे भाई बहनों की कमी नहीं जो एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. हर भाई बहन की तरह इनमें भी नोंक झोंक होती है तो इनके बीच गजब की बॉन्डिंग में और देखने को मिलती है.  करीना कपूर –करिश्मा कपूर से लेकिर शिल्पा शेट्टी – शमिता शेट्टी तक का नाम इस लिस्ट में शामिल है. 


1.सारा अली खान और इब्राहिम खान 
सारा अली खान के भाई का नाम है इब्राहिम खान और इब्राहिम के साथ उनकी बॉन्डिंग कमाल की है. सिब्लिंग डे के मौके पर भी सारा ने इब्राहिम संग एक वीडियो शेयर की है जो बेहद मजेदार है.






वहीं सारा की बॉन्डिंग सिर्फ भाई इब्राहिम खान के साथ ही नहीं बल्कि सौतेले भाईयों तैमूर और जेह के साथ भी कमाल की है. 


2 . करीना कपूर और करिश्मा कपूर
करीना कपूर और करिश्मा कपूर यानी कपूर परिवार की लोलो और बेबो. दोनों एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं. करिश्मा और करीना दोनों ही एक दूसरे से खूब प्यार करती हैं. और एक दूसरे की ताकत हैं.




3. शाहिद कपूर और ईशान खट्टर
शाहिद और ईशान सौतेले भाई है लेकिन इनकी बॉन्डिंग देखकर ये बात कोई नहीं कह सकता. ईशान शाहिद से काफी छोटे हैं लिहाजा वो हर हाल में अपने छोटे भाई के साथ खड़े दिखते हैं. और उनके लिए इंस्पिरेशन से कम नहीं.   






4. शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी


शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के बीच कितना प्यार है वो इन्हें साथ देखते ही पता चल जाता है. बिग बॉस के घर में रहते हुए शमिता शिल्पा को देख भावुक हो गई थीं और कई मौकों पर इनका प्यार जाहिर हुआ.



 5. जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर
जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर भी सौतेले भाई बहन हैं और इनके बीच एक समय में कैसा रिश्ता था वो सभी जानते हैं. श्रीदेवी के निधन से पहले ये आपस में बात तक नहीं करते थे. लेकिन श्री देवी का जाना इनके रिश्ते को एक नया रूप दे गया. आज अर्जुन अपनी सगी बहन अंशुला जितना प्यार ही जाह्नवी और खुशी से करते हैं.  




ये भी पढ़ेंः साउथ स्टार महेश बाबू ने दिखाई बेटी सितारा के एक और टैलेंट की झलक, देखकर आप भी कहेंगे – वाह!