Madhuri Dixit On Shri Ram Nene: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की एक स्माइल पर आज भी लाखों फैंस अपना दिल लुटाते हैं. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहराने वाली माधुरी ने अमेरिका के डॉ श्रीराम नेने (Dr Shri Ram Nene) से अरेंज मैरिज कर सबको चौंका दिया था. शादी के बाद वो बॉलीवुड छोड़ अमेरिका में शिफ्ट हो गईं. जिससे उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने डॉ नेने से शादी की थी तो उन्हें उनके स्टारडम का कतई अंदाजा नहीं था. शादी के दौरान भी डॉ नेने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा किसी और को पहचान नहीं पाये थे. 


माधुरी के स्टारडम को नहीं जाते थे डॉ. नेने


माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी 17 अक्टूबर 1999 को हुई थी. शादी के कुछ साल बाद सिमी गरेवाल ने उनका इंटरव्यू लिया था, जिसमें माधुरी ने अपनी शादी से जुड़ी कई चौंकाने वाले बाते बताईं थी. इस इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि जब वो पहली बार अपने भाई के घर डॉ. नेने से मिली थीं तो उन्हें उनकी पॉपलेरिटी का अंदाजा भी नहीं था. उन्होंने बॉलीवुड की ज्यादा फिल्में नहीं देखी थी. माधुरी ने हंसते हुए बताया कि एक बार मैंने उन्हें अपनी फिल्म का गाना दिखाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा "चलो बाहर चलते हैं... क्या हम कुछ और नहीं कर सकते?" 


सिर्फ अमिताभ को ही पहचान पाए डॉ. नेने


माधुरी दीक्षित ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि श्रीराम नेने शादी के वक्त सिर्फ अमिताभ बच्चन को ही पहचान पाए थे. उन्होंने बताया कि "मुझे लगता है कि उन्होंने केवल अमिताभ बच्चन को ही पहचाना था. क्योंकि जब वो स्कूल में थे तो उन्होंने उनकी अमर अकबर एंथनी फिल्म देखी थी." अमिताभ को देखने के बाद उन्होने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इस चेहरे को जानता हूं." मैंने कहा "हां, आप उन्हें उस फिल्म की वजह से जानते हैं." 



पिछले महीने ही माधुरी दीक्षित और श्रीराम ने अपनी 22वीं शादी की सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ उनकी शादी की कई तस्वीरें शामिल थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था "शादी के जादुई 22 साल." 


ये भी पढ़ें..


Naga Chaitanya से तलाक के बाद बड़ी गुड न्यूज देने की तैयारी कर रही हैं Samantha Ruth Prabhu?


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने अय्यर का फोन रिपेयर कराने की ली जिम्मेदारी, बबिता पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में फिर फंसेंगे जेठा!