Happy Birthday Abhishek Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें फैंस से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारों से सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. अभिषेक की पत्नी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनके इस लम्हें को और भी खूबसूरत बना दिया है. ऐश्वर्या राय ने अभिषेक के बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए बर्थडे विश किया है.

ऐश्वर्या ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- always...My Baby????HAPPY HAPPY BIRTHDAY BAAABYYY! आपको बता दें कि ऐसा रेयर ही होता है जब ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर अभिषेक के लिए प्यार  जताएं. अभिषेक की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही वायरल हो गई है. अभिषेक अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी रचाई. इन दोनों सितारों की बॉलीवुड के आइडियल कपल्स में गिनती होती है. अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन ने भी बचपन की तस्वीर के जरिए भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.