OMG 2 Box Office 3rd Day Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं. फिल्म ने दो दिन में 25.56 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी खुद Viacom18 स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. 

अहम बात ये है कि फिल्म ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतर परफॉर्म कर रही है. पहले दिन ही ओएमजी 2 ने 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने 14.50 करोड़ का क्लेक्शन किया.

तीसरे दिन कर सकती है इतने करोड़ का क्लेक्शन!11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'ओएमजी 2' ने दो दिन में 25.56 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म तीसरे दिन 18 करोड़ तक का क्लेक्शन करने में कामयाब होगी. जिसके बाद फिल्म का टोटल क्लेक्शन 43.56 करोड़ रुपए हो जाएगा जो कि फिल्म के लिए एक अच्छा रिजल्ट होगा.

फिल्म को मिला था 'A' सर्टिफिकेशन'ओएमजी 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है. 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम किरदार में हैं. फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से विवादों का शिकार हो गई थी जिसके बाद इसे रिव्यू के लिए सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था. तमाम चर्चाओं के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेशन दिया.

ये है फिल्म की कहानीफिल्म कांति शरण मुद्गल नाम के एक पिता की कहानी है जो अपने बेटे के कैरेक्टर के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ता है. फिल्म में यामी गौतम उनकी वकील के तौर पर दिखाई दी हैं. वहीं अक्षय कुमार एक दिव्य दूत के किरदार में नजर आए. फिल्म में टीनेजर्स के सामने आने वाली चुनौतियों और सेक्स एजुकेशन की अहमियत पर फोकस किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jailer 3rd Day BO Colledction: रजनीकांत की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला! तीसरे दिन 'जेलर' ने की इतनी कमाई, USA में भी किया कमाल