Priyanka Chopra In Nick Jonas Concert: प्रियंका चोपड़ा के देश सहित विदेशों में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. कई प्रोजेक्ट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स होने के बाद भी वो अक्सर अपने पति का साथ देने के लिए उनके कॉन्सर्ट में दिखाई देती हैं. हाल ही में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब पति निक का सपोर्ट करने पिसी उनके कॉन्सर्ट में पहुंची. हालांकि इस दौरान वो फैंस की भीड़ से घिर गईं. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वो प्रियंका के हंबल स्वभाव को दर्शाता है.


पिसी की एक झलक पाने के लिए उमड़े फैंस
शनिवार न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में जोनस ब्रदर कॉन्सर्ट रखा गया था. जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी हबी निक जोनस और उनके भाईयों को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची हुई थीं. ऐसे में वहां कॉन्सर्ट देखने आए फैंस के लिए पिसी की मौजूदगी एक बोनस की तरह थी. जैसे ही पिसी पर फैंस की नजर पड़ी वो उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान गार्ड्स ने फैंस को दूर करने की कोशिश की. जिसके बाद पिसी एक गार्ड से आराम से उनका काम करने के लिए समझाती नजर आईं.






पिसी ने भीड़ के सामने गार्ड को दी आराम से रहने की हिदायत
सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में पिसी वीआईपी स्टैंड की ओर जाती नजर आ रही हैं. इस दौरान पिसी भीड़ से घिर जाती हैं और गॉर्ड जल्दी से पिसी को वहां तक पहुंचाने के लिए फैंस को हटाने लगते हैं. जिसके बाद पिसी उन्हें आराम से अपना काम करने का निर्देश देती नजर आती हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.






यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन गदर 2 ने की है बंपर कमाई, Sunny Deol ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड, जाने कलेक्शन