CBFC Chief Prasoon Joshi On Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर खूब बवाल चल रहा था. शाहरुख खान की फिल्म पठान का 'बेशर्म रंग' (Beshram Rang) गाना खूब विवादों में भी छाया रहा. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की पहनी गई भगवा रंग की बिकनी ने भी इंटरनेट पर खूब बवाल मचाया.


ऐसे में सीबीएससी चीफ प्रसून जोशी ने एबीपी से हुई खास बातचीत में पठान में होने वाले बड़े बदलाव को लेकर बातचीत की है. फिल्म पठान को लेकर उठ रहे सभी सवालों पर रोक लगाने के प्रसून जोशी ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट रिलीज की है. शाहरुख खान की फिल्म पठान सीबीएफसी (CBFC) एग्जामिनेशन के लिए कमेटी के पास पहुंची थी.


ऐसे में पठान के मेकर्स को सीबीएसई गाइडलाइंस की ओर से फिल्म के कई सीन्स और गाने में होने वाले बदलावों के बारे में सूचित कर दिया गया है. फिल्म को थिएटर में रिलीज होने से पहले मेकर्स को सीबीएफसी गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म में कहे गए बदलाव करने होंगे, साथ ही फिर से एडिटेड वर्जन कमेटी को सबमिट करना होगा. तब जाकर फिल्म को थिएटर पर रिलीज करने के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी.






प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने बातचीत में कहा कि सीबीएफसी हमेशा से ही मेकर्स की क्रिएटिविटी और ऑडियंस की सेंसिबिलिटी को बैलेंस करती आई है. ऐसे में इस बात को हमेशा से मैं कहता आया हूं कि क्रिएटर्स और आम जनता के बीच के भरोसे को बचाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है, और इसके लिए मेकर्स को हमेशा ही ठीक ढंग से काम करते रहना चाहिए. बीते काफी दिनों से शाहरुख खान की कमबैक ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है. ऐसे में सीबीएफसी की ओर से मेकर्स को पहले से कुछ सीन्स को लेकर वार्न कर दिया गया है.



ये भी पढ़ें:-Covid-19: चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल