नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म ‘अक्टूबर’ को समीक्षकों ने जमकर सराहा है. वरुण और बनिता की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की गई. फिल्म ने पहले वीकेंड पर अच्छा कारोबार किया, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखनो को मिली है. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर ये चौथे दिन धड़ाम से गिर गई है. फिल्म रिलीज के चौथे दिन 2.70 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इसने पहले चार दिनों में 22.95 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.04 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 7.47 करोड़, तीसरे रविवार को 7.74 करोड़ रुपए की कमाई की थी, लेकिन चौथे दिन इसकी कमाई में अचानक गिरावट दर्ज की गई है.





बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक शुजित सरकार के निर्देशन में बनी ‘अक्टूबर’ को दर्शकों ने भी पसंद किया है. फिल्म समीक्षकों ने वरुण धवन की अदाकारी को शानदार बताया. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है. इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आई है. फिल्म का पेस और इसके प्लॉट को भी सराहना मिली है. ‘अक्टूबर’ को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है.




  • 'अक्टूबर' को दुनियाभर में 2308 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसे भारत में 1683 और ओवरसीज में 625 स्क्रीन्स मिले हैं. इस लिहाज से इस कमाई को कम माना जा रहा है.

  • फिल्म में वरुण के अपोजिट बनिता संधू ने मुख्य भूमिका निभाई है. बनिता की ये डेब्यू फिल्म है. अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अभिनय के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में जोरदार दस्तक दी है.

  • 'जुड़वा 2' के बाद से ही फैंस को वरुण धवन की फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था. अब प्रतिक्रिया देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.