Nyasa Devgan Photos: बी-टाउन के सभी सेलेब्स इस वक्त दिवाली पार्टीज़ में बिजी हैं. इसी बीच अजय देवगन (Ajay Devgan) की बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgan) भी हाल ही में नाइट पार्टी करती हुई नजर आई हैं. इस पार्टी की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें न्यासा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. साथ ही इस पार्टी में न्यासा के साथ जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के रूमर्ड बॉयफेंड ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) भी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि तस्वीरें ओरहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.


न्यासा ने की जान्हवी के रूमर्ड बायफ्रेंड के साथ पार्टी
सोशल मीडिया पर सामने आई ये तस्वीरें लंदन में हुई एक नाइट पार्टी की हैं जिनमें न्यासा, अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल भी कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा पार्टी में बिजनेसमैन वेदांत महाजन को भी देखा गया. वहीं न्यासा तस्वीरों में  ब्लैक ड्रेस में बोल्ड नजर आ रही हैं. जिसमें वो काफी हॉट भी लग रही हैं. वहीं दूसरी तरफ जान्हवी कपूर हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में पहुंचीं थीं.  जिसमें वो अपनी बहन खुशी कपूर के साथ स्पॉट हुई थीं. उनके अलावा इस पार्टी में सुहाना खान भी शामिल हुई थीं.



कई सेलेब्स के करीबी हैं ओरहान
खबरों की मानें तो ओरहान अवात्रामणि जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्तों को लेकर कोई बात नहीं की है. लेकिन इस बात में कोई दो राए नहीं है कि ओरहान कई बॉलीवुड हस्तियों के करीबी दोस्त हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. उनके 199 हजार से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. जिनमें फेमस एक्टर्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में उतरे फहमान खान, बोले- ‘वो फाइटर है, खुद को प्रूव करेगी’