बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘प्यार का पंचनामा’ से मिली थी. तब से एक्ट्रेस लगातार अपनी अदायगी का जलवा बिखेर रही हैं. अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Me Jaari) में कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं.


6000 महिलाओं संग डांस कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


नुसरत भरूचा और अनुद सिंह ढाका (Anud Singh Dhaka) अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में, उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, जयपुर में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस और अनुद ने 6000 महिलाओं के साथ घूमर किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.


वायरल हो रहे वीडियोज और तस्वीरें


सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत पल के वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में हजारों महिलाओं को पारंपरिक राजस्थानी अवतार में देखा जा सकता है. इसमें नुसरत भी पर्पल कलर के लहंगा-चोली में खूबसूरत लग रही हैं.






विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य द्वारा निर्मित कॉमेडी-ड्रामा मूवी ‘जनहित में जारी’ 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस फिल्म में नुसरत एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कॉन्डम बेचती है. हाल ही में, जब नुसरत ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़े पोस्टर शेयर किए थे, तो उन्हें काफी ट्रोल किया था. तब एक्ट्रेस ने कहा था, “बस यही सोच तो बदलनी है. कोई बात नहीं. आप उंगली उठाओ और मैं आवाज उठाऊंगी.” फिल्म में पावेल गुलाटी, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें


Panchayat 2 Web Series: 'पंचायत' वेब सीरीज़ में दिखाए गांव के बारे में ये बातें जानकर रह जाएंगे दंग, जानिए क्या था असली और क्या नकली?


Suraj Thapar के लिए पत्नी दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया अपना सिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान