Nushrratt Bharruccha Thanked PM Modi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इन सबके बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से मुलाकात की. नुसरत ने प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो में एक्ट्रेस पीएम से हाथ मिलाकर उनका शुक्रिया करती नजर आ रही हैं. चलिए जानते हैं नुसरत किस बात के लिए पीएम मोदी को थैंक्यू कह रही हैं.
नुसरत भरूचा ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रियादरअसल नुसरत भरूचानई दिल्ली में सीएनएन-न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. बता दें कि नुसरत साल 2023 में वार हिट इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों में से एक थीं. उन्होंने इजारइल से वापस लाने पर पीएम का शुक्रिया किया. नुसरत द्वारा शेयर किए गए शिखर सम्मेलन के एक वीडियो में नुसरत हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करती नजर आ रही हैं. इस दौरान पीएम मोदी को उनसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बहुत संकट था आपके लिए... अच्छा हुआ आपने तुरंत मैसेज कर दिया." इस पर नुसरत ने गर्मजोशी से जवाब देते हुए कहा, "मैं तहे दिल से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती हूं."
नुसरत ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ कीवहीं इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए नुसरत ने लिखा, "सीएनएन-न्यूज18 राइजिंग भारत समिट में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर पाकर मैं वास्तव में सम्मानित और बहुत आभारी हूं. मोदी जी, आपके अडिग नेतृत्व और हालिया संघर्ष के दौरान इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, को वापस लाने के लिए आपकी सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आपको पर्सनली शुक्रिया करना मेरे लिए अविश्वसनीय सौभाग्य की बात है."
नुसरत ने गुजराती में भी पीएम मोदी के लिए लिखा मैसेजनुसरत भरूता ने गुजराती भाषा में भी पीएम मोदी के लिए मैसेज लिखा है. नुसरत ने लिखा,"आप नू अ मुलाकात बादल खूब खूब आभार...मारी माटे आ जिंदगी भर नी यादगीर रह से."
साल 2023 मे वॉर हिट इजराइल में फंस गई थीं नुसरतबता दें कि साल 2023 में, नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए वॉर हिट इज़राइल में फंस गईं थीं. काफी तनावपूर्ण समय के बाद उन्हें बचा लिया गया था और वह सुरक्षित घर लौट आई थी. मंगलवार को राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने इस घटना की वजह से हुए ट्रामा के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, "यह ऐसी स्थिति थी जिसके लिए कोई भी आपको तैयार नहीं कर सकता. यहां तक कि किताबें भी आपको ऐसी परिस्थितियों में कैसे पेश आना है, यह नहीं सिखा सकतीं. सिर्फ़ 12 घंटों में, मैंने जान लिया कि असहाय महसूस करने का क्या मतलब होता है. हमें लगता है कि हम बहुत होशियार और पढ़े-लिखे लोग हैं।.लेकिन ज़िंदगी आपको ऐसी स्थिति में डाल देती है, जहां इनमें से कोई भी बात मायने नहीं रखती."
'मेरे जीवन के सबसे कठिन घंटे थे'नुसरत ने इसे अपनी लाइफ का सबसे कठिन समय बताते हुए कहा, "वे मेरे जीवन के सबसे कठिन घंटे थे. मुझे नहीं लगता था कि मैं अपने परिवार या दोस्तों को फिर से देख पाऊंगी. मैं फ्लैश से गुजर रही थी. मुझे लगा कि बस यही है, यह खत्म हो गया." उन्होंने सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए अपना भाषण खत्म किया.
ये भी पढ़ें:-'सीरियल किसर' के टैग से परेशान हो जाते थे Emraan Hashmi, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, बोले- ये इमेज मेरे लिए...