Sikandar Box Office Collection Day 12: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में सलमान खान फुल एक्शन अवतार में दिखे लेकिन भाईजान की ये फिल्म दर्शकों के गले नहीं उतरी और ये बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई. हालांकि शुरुआती तीन दिन ‘सिकंदर’ ने जोर दिखाते हुए ठीक-ठाक कमाई भी की लेकिन इसके बाद तो ये ऐसी लुढ़की की फिर संभल नहीं पाई. अब इसे सनी देओल की लेटेस्ट रिलीज जाट से मुकाबला करना पड़ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 12वें दिन कितनी कमाई की है?

‘सिकंदर’ ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शनएआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ‘सिकंदर’ से उम्मीदें तो बहुत थी लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी निगेटिव रिव्यू मिला. इसी के साथ ‘सिकंदर’ का जादू नहीं चल पाया, फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर बुरे हालात में पहुंच गई थी. हैरानी की बात ये है कि सलमान खान की स्टार पावर भी ‘सिकंदर’ की नैया को पार नहीं लगा पाई. पहले से बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए पसीने बहा रही ‘सिकंदर’ को अब सनी देओल की जाट से टक्कर मिल रही है. जाट ने आते ही ‘सिकंदर’ का खेल ही खत्म कर दिया है. इस बीच सलमान खान स्टारर फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘सिकंदर’ के पहले हफ्ते की कमाई 90.25 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं 6ठे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़, 7वें दिन 4 करोड़ और 8वें दिन 4.75 करोड़ कमाए.
  • 9वें दिन फिल्म ने 1.75 करोड़, 10वें दिन 1.5 करोड़ और 11वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 12वें दिन 71 लाख का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 107.81 करोड़ रुपये हो गई है.

जाट ने बिगाड़ा सिकंदर का खेलसलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मुश्किल से चंद करोड़ रुपये कमा रही थी और अब जाट ने आते ही सिकंदर का सारा खेल बिगाड़ दिया है. सनी देओल की फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान की मूवी की कमाई को करारा झटका लगा है और ये लाखों में सिमट गई है. वहीं जाट ने पहले दिन 9.50 करोड़ की कमाई की है. जाट के क्रेज को देखते हुए वीकेंड पर इसकी कमाई में तेजी आने की पूरी उम्मीद है. वहीं सिकंदर का अब बॉक्स ऑफिस से पैकअप  होता नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें:-Jaat Box Office Collection Day 1: सनी ने 'जाट' बन मचाया गदर, पहले दिन एक नहीं बल्कि ये दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम, जानें- ओपनिंग डे कलेक्शन