बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिमी' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई उनकी फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. अब हाल ही में उनकी बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने मिमी देखी है. जिसके बाद वो काफी इमोशनल नजर आई हैं. नुपुर ने कृति के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है.


फिल्म के हर सीन में आपने 100 प्रतिशत दिया है


नुपुर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिमी फिल्म से कृति सेनन के कुछ फोटोज शेयर की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में फिल्म का इमोशनल सीन नजर आ रहा हैं. तस्वीरों के साथ नुपुर ने लिखा कि, मैं हमेशा से जानती थी कि तुम्हारा असली पोटेंशियल क्या है. लेकिन मैंने जो देखा उससे मेरे होश उड़ गए. तुमने कर दिखाया मिमी. आप अभूतपूर्व थे. मेरे शब्द मेरे जज्बातों को डिस्क्राइब नहीं कर पा रहे हैं. मैं हंसी और हंसती रही उसके बाद मैं रोई और रोती ही रही. वहां एक भी ऐसा सीन नहीं था जहां मुझे महसूस ना हुआ हो कि आपने अपना 100 प्रतिशत नहीं दिया है.



आपने साबित किया है कि आप बेहतरीन हो


उन्होंने आगे लिखा कि, मैं एक मां को देख सकती थी जिसे तुरंत ही अपने बच्चे से प्यार हो गया. और फिर अफने सपनों को भूलकर उसकी दुनिया उसका बच्चा ही बन गया. इस फिल्म में मैंने गुस्सा, प्यार, घृणा, जॉय और कई सारे इमोशंस देखे कृति आपके अंदर. जिन्हें देखकर मैं हैरान हो गई हूं. आपने इस फिल्म से ये साबित किया है कि आप सुंदर ही नहीं हो बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हो.  



कृति ने लिखा प्यारा कमेंट


नुपुर ने ये भी लिखा कि, मुझे आप पर गर्व है. और मैं जानती हूं कि, मिमी जैसी फिल्म पाने के लिए आपने भी उतना ही इंतजार किया है जितना मिमी ने 9 महीने तक बच्चे का किया है. आपको बहुत सारा प्यार. नुपुर की इस इमोशनल पोस्ट पर कृति ने भी कमेंट किया है. उन्होंने नुपुर को कॉन्सटेंट सपोर्टर बताया है. बताते चलें कि फिल्म पंकज त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में नजर आए थे.


ये भी पढे़ं-


खर्चों को पूरा करने के लिए नीना गुप्ता ने बकवास फिल्मों में किया काम, बोलीं-बुरी तरह से लिखे गए किरदार निभाए


रूमी जाफरी की बेटी की मेहंदी सेरेमनी में पहुंची Rhea Chakrabortyऔर क्रिस्टल डिसूजा, डांस का वीडियो वायरल