Asha Parekh Love Life: बीते जमाने की सुपरस्टार रहीं आशा पारेख अपनी आंखों की चमक और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बला की खूबसूरत इस एक्ट्रेस का दिल किसने जीत था. आशा पारेख का नाम यूं तो धर्मेंद्र के साथ भी कई बार जुड़ा. लेकिन दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया. उस समय कहा जाता था कि आशा पारेख का दिल किसी शादीशुदा शख्स पर आया है. ऐसे में उस वक्त कयास लगाए जाते थे कि शायद वो धर्मेंद्र के प्यार में हैं, क्योंकि दोनों की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री काफी जबरदस्त थी.


पहली नजर में दिल दे बैठीं थी आशा पारेख


अपनी बायोग्राफी में आशा पारेख ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो सारी उम्र एक शख्स से प्यार करती रहीं, लेकिन वो धर्मेंद्र तो बिल्कुल नहीं थे. आशा पारेख ने बताया कि वो पहली ही नजर में फिल्म निर्माता नासिर हुसैन को दिल दे बैठीं थी. लेकिन उस समय वो पहले से शादीशुदा थे. यहां बता दें कि नासिर हुसैन ने ही आशा पारेख को 'दिल देके देखो' में बड़ा ब्रेक दिया था. नासिर के पहले से शादीशुदा होने के कारण उन्होंने कभी उनसे शादी के बारे में नहीं सोचा क्योंकि वो किसी का घर तोड़ना नहीं चाहती थी. 


सारी जिंदगी सिर्फ एक ही शख्स से किया प्यार


हालांकि उस दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आशा पारेख और नासिर हुसैन की दोस्ती को लेकर खूब चर्चा थी, लेकिन किसी ने कभी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की, जब तक कि पारेख ने अपनी बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' में इसके बारे में नहीं लिखा. उसी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने अपने बुक लॉन्च के दौरान आईएएनएस को बताया, "हां, नासिर साब एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें मैंने कभी प्यार किया था. अगर मैं उनके बारे में नहीं लिखती जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं तो ऑटोबायोग्राफी लिखना बेकार होगा.''


नहीं तोड़ना चाहती थी किसी का घर


उन्होंने एक बार इसे लेकर बात की थी और कहा था, “अकेले रहना शायद मेरे द्वारा लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक था. मैं एक शादीशुदा आदमी से प्यार करती थी और मैं घर बर्बाद नहीं करना चाहती थी. मैं उनके परिवार को तोड़ने और उनके बच्चों को परेशान करने के बारे में कभी नहीं सोच सकती थी. अपने दम पर रहना कहीं अधिक आसान था.''


हालांकि ऐसा नहीं था कि आशा पारेख कभी शादी नहीं करना चाहती थी. यह सिर्फ इतना हुआ कि उन्हें अपने लिए 'सही तरह के पुरुष' नहीं मिले. उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. वास्तव में, मेरी मां इसके लिए बहुत उत्सुक थीं और उन्होंने पहले ही मेरे दहेज को भी इकट्ठा कर लिया था. मैं अपने हिस्से के लड़कों से मिली लेकिन अंत में यही होता था कि वो मेरे लिए सही नहीं थे.


इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उनकी कुंडली में था कि उनकी एक सफल शादी नहीं होगी, यही कारण है कि उनकी मां ने "मुझे दुल्हन के रूप में देखने का अपना सपना छोड़ दिया". हालांकि वह अब फिल्में नहीं करती हैं, आशा पारेख अक्सर अवार्ड शो, टीवी रियलिटी शो और फिल्मी फंक्शन्स में दिखाई देती हैं.  


यह भी पढ़ें- Bollywood में हिट... Bhojpuri में फ्लॉप, फिल्मी पर्दे से कहां गायब हुईं ये नामी हसीनाएं