Nora Fatehi Struggle Story in Hindi: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज डांस की रानी बन चुकी हैं और इसी डांस की वजह से वो कर रही हैं हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज. सिर्फ हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि उनके हुनर पर तो विदेशी भी फिदा हैं. मोरक्को की इस हसीना ने आज सभी के दिलों पर जादू सा कर दिया है. खासतौर से अपने डांस को लेकर. हर तरह के डांस फॉर्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) खूब जचती हैं और उनके डांस पर आज लाखों फिदा हैं. कितना ही मुश्किल स्टेप क्यों ना दे दिया जाए नोरा फतेही (Nora Fatehi) को लेकिन नोरा के लिए वो जरा भी मुश्किल नहीं होता. बल्कि वो उसे इतनी आसानी और सुंदरता से निभाती हैं कि चाहने वाले उन्हें कॉपी करना शुरू कर देते हैं. लेकिन आज की इतनी बेहतरीन डांसर कभी अपने इसी हुनर के लिए अपनी मां से मार तक खा चुकी है. तो फिर कैसे बनीं वो डांस की रानी... आइए सुनाते हैं इसकी कहानी.


नोरा के घर पर थी डांस पर पाबंदी
दरअसल, नोरा जिस परिवार से आती हैं वहां डांस को अच्छा नहीं माना जाता. लिहाजा दूसरी लड़कियों की तरह नोरा फतेही के डांस (Nora Fatehi Dance) पर भी पूरी तरह से बैन था. लेकिन नोरा के कदम गाना सुनते ही खुद ब खुद ही थिरकने लगते थे. लिहाजा नोरा छिप छिप कर डांस करती थीं. लेकिन जब कभी उनकी मां को पता चल जाता था तो उनकी खूब पिटाई होती थी और डांट भी पड़ती थी. लेकिन नोरा ने पिटकर भी डांस करना नहीं छोड़ा क्योंकि नोरा डांस के पीछे पागल थीं. खासतौर से वो भारतीय सिनेमा को काफी फॉलो करती थीं. बॉलीवुड के गाने उन्हें हमेशा से ही पसंद थे. बड़ी होने के बाद जब नोरा ने भारत आने के बारे में सोचा तो किसी ने भी उन्हें सपोर्ट नहीं किया था. 


चंद रुपये लेकर आई थीं नोरा फतेही
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को इंडस्ट्री में लगभग 1 दशक हो चुका है. एक दशक पहले जब नोरा फतेही भारत आईं तो उनकी जेब में कुल 5 हजार रुपये थे. वो स्ट्रगल का दौर था और उस दौर में नोरा ने भी काफी मुश्किलों भरा वक्त देखा. ऑडिशन में रिजेक्शन से लेकर उन्होंने वो हर दर्द महसूस किया जो हर न्यू कमर महसूस करता होगा. एक वक्त पर तो नोरा ने हिम्मत ही हार दी थी. लेकिन फिर उनकी किस्मत चमकी 2018 में. जब सत्यमेव जयते का दिलबर सॉन्ग रिलीज हुआ.


ये भी पढ़ेंः मनोरंजन Kriti Sanon Struggling Days: जब 50 से ज्यादा मॉडल्स के सामने पड़ी थी कृति सेनन को डांट, मॉडलिंग छोड़ने का बना लिया था मन