Nora Fatehi Dhaka Event: शुक्रवार की शाम नोरा फतेही (Nora Fatehi) के ढाका (Dhaka) में मौजूद फैन्स के लिए काफी निराशाजनक रही है. नोरा फतेही ने ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया और मंच पर भी पहुंचीं, लेकिन एक्ट्रेस स्टेज पर अपना बिना परफॉर्मेंस दिए वापस लौट आईं. नोरा पर्फॉर्मेंस का इंतजार कर रहे फैन्स इसे देखकर काफी निराश हुए हैं. 


इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, दरअसल नोरा फतेही बांग्लादेश के ढाका में 'महिला उद्यमी पुरुस्कार' समारोह में भाग लेने के लिए वहां पहुंची थी, जो कि 18 नवंबर को बशुंधरा इंटरनेशनल कन्वेशन में आयोजित किया गया था. अवॉर्ड सेरेमनी के दिन ही नोरा फतेही बांग्लादेश पहुंची थीं. हालांकि, पुरस्कार समारोह में उनकी मौजूदगी करीब एक घंटे तक रहीं लेकिन एक्ट्रेस ने वहां परफॉर्म नहीं किया. 


नोरा ने नहीं किया परफॉर्म


बांग्लादेश के एक डांस ग्रुप ने नोरा फतेही के हिट गाने 'दिलबर' को परफॉर्म किया और नोरा भी उनके साथ थोड़ा झूमीं, उनके ठुमके देख फैन्स और उत्साहित हो गए. हालांकि कुछ वक्त बीत जाने के बाद ऑडियन्स को एहसास हो गया कि वो परफॉर्म नहीं करेंगीं.


बता दें कि इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए उनकी राह में कई परेशानियां आईं. दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने नोरा फतेही को इवेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी. बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने नोटिस जारी कर कहा था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाने वाली नोरा फतेही को ‘वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से’ अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि बाद में इवेंट से एक दिन पहले 17 नवंबर को नोरा को सेरेमनी में शामिल होने की परमिशन मिली थी. 


Anu Aggarwal का छलका दर्द, बोलीं- लंबे समय तक मेरा भी ब्वॉयफ्रेंड था, शादी होने वाली थी और फिर...