Nora Fatehi Struggle Story in Hindi: नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज कौन हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं है. अपने काम से नोरा फतेही ने हर मंजिल हासिल कर ली है. हर उस सपने को पूरा किया है जो उन्होंने खुली आंखों से देखा था. नोरा फतेही कई बार अपने स्ट्रगल (Nora Fatehi Struggle) के बारे में बात कर चुकी हैं. लेकिन उनका असली स्ट्रगल था अपने परिवार के खिलाफ. जी हां... वो परिवार जो कभी नहीं चाहता था कि नोरा एक्ट्रेस बने या डांसर बने. लेकिन नोरा ने बचपन में ही तय कर लिया था कि उन्हें क्या करना है.


बचपन में छिपकर डांस करती थीं नोरा
नोरा फतेही (Nora Fatehi) किस तरह की डांसर हैं वो हर कोई जानता है उनका डांस लोगों को अपना दीवाना बना देता है. ये उनकी डांस के प्रति दीवानगी ही तो है कि मुश्किल से मुश्किल स्टेप भी वो आसानी से कर लेती है. डांस का शौक नोरा को बचपन से ही था. वो हमेशा से ही परफॉर्मर बनना चाहती थीं लेकिन उनके माता-पिता को ये सब बिल्कुल पसंद नहीं था. नोरा घर में जब भी डांस करतीं तो डांट और पिटाई खातीं. लिहाजा उन्होंने छिप-छिप कर डांस करना शुरू कर दिया. उनकी मां को इस बारे में पता चलता तो उनकी पिटाई होती लेकिन डांस के पीछे दीवानी नोरा ने कभी डांस करना नहीं छोड़ा. 






जिद्द कर आईं भारत
नोरा का परिवार कभी नहीं चाहता था कि वो ग्लैमर फील्ड में कदम रखे और एक्ट्रेस बनें लेकिन नोरा ने जिद्द की और केवल 5 हजार रुपये लेकर भारत चली आईं. तब उन्हें लगा था कि यहां आते ही उनके लिए इंडस्ट्री दरवाजे खोल देगी. लेकिन जब हकीकत से उनका सामना हुआ तो उन्हें सच्चाई का पता चला. इंडिया आकर उनका असली स्ट्रगल शुरू हुआ और उनका ये स्ट्रगल कई सालों तक चला. फिर भी नोरा एक मौके की तलाश में रही और वो मौका उन्हें मिला भारत फिल्म में नजर आने के बाद सत्यमेव जयते के गाने दिलबर में. इस गाने ने नोरा की किस्मत बदलने का काम किया और आज नोरा जहां हैं उस मुकाम पर पहुंचने की ख्वाहिश हर कलाकार की होती है.


ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma Comedy: शादी के बाद कितनी बदल जाती है इंसान की जिंदगी? ये कपिल शर्मा से जान हो जाएंगे हैरान!


ये भी पढेंः Filmy Scene: जब मुसीबत में फंसी Kareena Kapoor की Shahid Kapoor ने की थी मदद, पहली ही मुलाकात में फैन हो गई थीं एक्ट्रेस