Nora Fatehi Trolled: नोरा फतेही (Nora Fatehi) को उनके सेक्सी डांस मूव्स के लिए जाना जाता है. वह अपने किलर डांस स्टेप्स से फैंस के दिनों में खलबली मचा देती हैं. नोरा फतेही का आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनके डांस करके के तरीके का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.


नोरा फतेही ने किया अजीबोगरीब डांस


एक ट्विटर यूजर ने नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि नोरा फतेही बोट पर नजर आ रही हैं. वह अपने गाने कुसू कुसू पर अजीबोगरीब एक्सप्रेशन के साथ डांस स्टेप्स करती हैं और फिर इसके बाद हंसने लगती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, 'और लोग इसके पीछे पागल हैं.' हालांकि नोरा फतेही ने मजाकिया मूड में ये डांस किया है. लेकिन अब इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.






यूजर्स ने नोरा फतेही को जमकर किया ट्रोल


नोरा फतेही के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'कौन है ये फूहड़'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'कौन है ये लोग और कहां से आते हैं ये लोग'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'ये अश्लीलता फैलाते हैं और फिर छोटे बच्चे इन्हें ही कॉपी करते हैं. शर्मनाक'. इस तरह नोरा फतेही को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.




द एंटरटेनर्स टूर पर हैं नोरा फतेही


इन दिनों नोरा फतेही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ यूएस में द एंटरटेनर्स टूर पर हैं. इसके अलावा दिशा पाटनी, मौनी रॉय, सोनम बाजवा और कई सितारे इस टूर का हिस्सा हैं. कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार और नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों ऊ अंटावा गाने पर डांस करते हुए दिखे थे. 


वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही (Nora Fatehi) साउथ फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले वह आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में जेड़ा नशा सॉन्ग पर डांस परफॉर्म किया था.


यह भी पढ़ें-Salman Khan ने जिस फिल्म को ठुकराया, उसे फिर से बनाएंगे Sanjay Leela Bhansali, 'इंशाल्लाह' पर लेटेस्ट अपडेट आया सामने!