Nora Fatehi  Breakup: नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड डांसिंग दिवा है. एक्ट्रेस के डांस की पूरी दुनिया दीवानी है. एक्ट्रेस ने काफी स्ट्रग्ल के बाद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. नोरा आज अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते होंगे. एक बार नोरा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वे एक एक्टर से इश्क करती थीं लेकिन उसने अपनी 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' के लिए उन्हें धोखा दिया था और इसके चलते वे डिप्रेशन में चली गई थीं.


नोरा फतेही को प्यार में मिला था धोखा
‘दिलबर’ गर्ल नोरा फतेही का भी दिल किसी के प्यार में धड़कता था. इस बारे में एक बार खुद उन्होंने रिवील किया था कि कि वे किसी के प्यार में थी लेकिन उनका बॉयफ्रेंड धोखेबाज निकला. ये वो दौर था जब नोरा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटी हुई थीं. उस वक्त नोरा फतेही अंगद बेदी को डेट कर रही थीं. अंगद और नोरा फतेही की डेटिंग की खबरें भी उस दौरान काफी लाइमलाइट में रहती थी. लेकिन फिर एक दिन अचानक इनकी राहें जुदा हो गई.


प्यार में धोखा मिलने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं नोरा
इनवाइट ओनली टॉक शो की एक रिपोर्ट के मुताबिक , अंगद बेदी का नाम लिए बगैर नोरा फतेही ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप का जिक्र किया था.  उन्होंने बताया था कि वो बहुत तकलीफ से गुजरी थीं. उन्होंने कहा था कि  हर लड़की अपनी जिंदगी के इस फेस का सामना करती है.नोरा फतेही ने कहा था कि ब्रेकअप का उन पर काफी गहरा असर हुआ था और वे खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. 2 महीने तक वो अपने घर में ही बंद हो गई थीं. उस दौरान उन्होंने काम पर जाना तक छोड़ दिया था. दो महीने तक डिप्रेशन में रहने के बाद नोरा फतेही ने आखिरकार ठान लिया था कि बस अब और नहीं. इसके बाद उन्होंने अपने काम पर फोकस करना शुरू किया और सफलता ने नोरा फतेही के कदम चूमे. आज नोरा इंडस्ट्री की बेहद फेमस डांसर हैं और डांस रिएलिटी शोज भी जज करती हैं.


अंगद बेदी ने 75 लड़कियों को किया था डेट
बता दें, नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनके पति अंगद बेदी ने 75 लड़कियों को को डेट किया था. इसके बाद नेहा जब उनसे मिलीं तो उसके फौरन बाद ही दोनों की शादी की खबरें सामने आ गई थीं. नेहा जब दुल्हन बनी थीं उस वक्त वे अंगद के बच्चे की मां बनने वाली थीं.


ये भी पढ़ें: शादी से पहले 75 लड़कियों को किया डेट, क्रिकेटर, मॉडल और एक्टर के साथ-साथ एक बेहतरीन शेफ भी है बॉलीवुड का ये एक्टर