Nitu Chandra On shifting Hollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Nitu Chandra) ने फिल्म गरम मसाला में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं. नीतू एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. यहां तक कि हॉलीवुड फिल्म Never Back Down: Revolt में भी काम कर चुकी हैं. अब नीतू ने हॉलीवुड शिफ्ट होने की वजह का खुलासा किया है.


नीतू चंद्रा ने बताई हॉलीवुड शिफ्ट होने की वजह


Free Press Journal के साथ इंटरव्यू के दौरान नीतू चंद्रा ने बताया, '12 साल पहले मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. मैंने एक्शन में ट्रेनिंग ली है. मेरी हॉलीवुड फिल्म नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट रिलीज हो चुकी थी. जो मैं करना चाह रही थी, उसके लिए इंतजार करना बहुत कठिन हो रहा था है. जब मैंने हिंदी फिल्में करने का फैसला किया, तो कोई भी मेरे लिए रोल नहीं लिख रहा था. इसलिए मैंने एक ग्रीक फिल्म की, फिर मैं न्यूयॉर्क गई. मैं ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हूं.'


इंडिया और फॉरेन में काम करने में क्या है अंतर


नीतू चंद्रा से पूछा गया कि भारत और विदेश में काम करने में क्या अंतर है? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'भारत हमारा देश है. यहां हमारे अपने लोग हैं और हम कम समय में हर जगह घूम सकते हैं,  लेकिन विदेशों में हमें झाडू-पोछा भी खुद करना पड़ता है. हमारे पास वहां कोई हाउस हेल्प नहीं है. एक खिलाड़ी होने के नाते, मेरी खिलाड़ी भावना ने मुझे ये सब करने में मेरी मदद की. मुझे यह करना है या फिर मरना है. मैंने हमेशा खुद से कम्पीट किया. अगर आप मजबूत नहीं हैं, तो कोई भी आपसे मजबूती से नहीं जुड़ पाएगा.'


इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं नीतू चंद्रा


बताते चलें कि नीतू चंद्रा (Nitu Chandra) की हॉलीवुड फिल्म नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट (Never Back Down: Revolt) साल 2021 में रिलीज हुई है. इससे पहले वह 'गरम मसाला' (2005), 'ट्रैफिक सिग्नल' (2007) और 'ओए लकी लकी ओए'  जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Indian Idol: 'रिएलिटी जैसा कुछ रह नहीं गया था', मिनी माथुर ने बताई 'इंडियन आइडल' छोड़ने की वजह