Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी की रामयाण को लेकर रोज नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. जब से इसकी घोषणा हुई है, ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. खबरें थी कि रणबीर कपूर स्टारर इस पीरियड ड्रामा में केजीएफ स्टार यश रावण का रोल निभाएंगे. 


यश ने ठुकराया रावण का किरदार
वहीं लेटेस्ट जानकारी के अनुसार यश ने फिल्म से खुद को किनारे कर लिया है. जी हां, यश ने रावण के किरदार निभाने से मना कर दिया है. पिछले लंबे समय से ये चर्चा थी कि यश नितेश तिवारी की फिल्म रावण का रोल निभांगे. लेकिन अब ये रोल यश नहीं बल्कि कोई और एक्टर निभाएगा.


अब नितेश तिवारी की 'रामायण' में करेंगे ये काम!
जूम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यश ने रावण का रोल करने के मना कर दिया है और इसी के साथ 80 करोड़ का ऑफर भी ठुकरा दिया है. करीबी सूत्र ने जूम को बताया कि अब एक्टर ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का मन बनाया है और अब वो बतौर प्रोड्यूसर फिल्म में जुड़े रहेंगे. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई औपचारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. अगर ये बात सच निकली तो यश के फैंस बेहद निराश हो जाएंगे. 


सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू
बता दें कि नितेश तिवारी ने अपने इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग शुरू हो कर दी है. मुंबई की फिल्म सीटी में एक भव्य सेट तैयार किया है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बीते दिनों सेट से दशरथ बने अरुण गोविल और कैकई बनी लारा दत्ता का लुक रिवील हो गया था. इस वजह से नितेश तिवारी ने फिल्म के सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू कर दिया है. खबरें हैं कि नीतेश तिवारी इस फिल्म को तीन भागों में बनाएंगे. 



फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें को फिल्म में 'रामायण' में रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस माता सीता का किरदार निभा रही हैं. वहीं रामायण में हनुमान में सनी देओल और शूर्पणखा के रोल के लिए कुब्रा सैत के नाम की भी चर्चा है. लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी भी कास्टिंग को कंफर्म नहीं किया है. 


राम बनने के लिए रणबीर की कड़ी मेहनत
वहीं रणबीर इस फिल्म के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. पर्दे पर श्रीराम का किरदार निभाने के लिए एक्टर ने तीरंदाजी की स्पेशल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. वहीं रणबीर ने नॉन वेज भी छोड़ दिया है. वे बीते कुछ दिनों से शुद्ध शाकाहारी खाना खा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 1: अक्षय-टाइगर की फिल्म को दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, जानिए पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन?