बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. दरअसल काफी वक्त से ये खबरें थी कि उनका एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर चल रहा है. इन खबरों पर अब पहली बार निमरत ने चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘ऐसी बातें फैलाने वालों पर मुझे दया आती है, मेरे पास इस बकवास के लिए बिल्कुल टाइम नहीं है.’
मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई- निमरत
दरअसल निमरत कौर ने हाल ही में न्यूज़18 शेषशक्ति कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने अभिषेक संग अफेयर की खबरों पर बात की और कहा कि, मैं अपनी लाइफ को लेकर एकदम साफ हूं. मुझे पता है कि मुझे किस पर ध्यान देना चाहिए. मैं सोशल मीडिया के लिए मुंबई नहीं आई थी. जब मैं यहां आई तब तो स्मार्टफोन थे ही नहीं तो सोशल मीडिया का तो तब कोई अस्तित्व भी नहीं था."
ट्रोलर्स को निमरत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, लोगों के पास बहुत खाली वक्त है. लेकिन मुझे उन पर दया आती है. साथ ही उनकी फैमिली के लिए काफी दुख भी होता है. मुझे अपनी लाइफ में अभी बहुत कुछ करना है, आगे बहुत लंबा सफर तय करना है. मेरे पास इन सब बकवास के लिए वक़्त नहीं है.."
‘दसवीं’ में साथ नजर आए थे अभिषेक-निमरत
बता दें कि निमरत और अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरें तब सामने आई थी. जब दोनों ने साल 2022 में आई फिल्म ‘दसवीं’ में साथ काम किया था. उस वक्त कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अभिषेक एक्ट्रेस के लिए ऐश्वर्या को तलाक भी देने वाले हैं. हालांकि तलाक की खबरों को अभिषेक-ऐश्वर्या ने साथ में स्पॉट होकर कई बार खारिज किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो निरमत कौर आखिरी बार एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें -