Bollywood Villain: बॉलीवुड में अगर फिल्म हिट हो जाए तो एक्टर का करियर रातोंरात बन जाता है और अगर फ्लॉप हो जाए तो करियर चौपट हो जाता है. पर क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि किसी एक्टर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का बिजनेस किया है और उसके बाद भी उसे काम ना मिला हो? नहीं ना आज हम आपको ऐसे ही एक स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्यादातर विलेन के किरदार निभाते हैं लेकिन कई सालों पहले जब उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म में काम किया था तो उसके बाद वो 11 महीने तक खाली रहे थे.


हम जिस स्टारकिड की बात कर रहे हैं वो दिग्गज एक्टर पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर की कर रहे हैं. निकितिन ने ऋतिक रोशन की फिल्म जोधा अकबर से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था.  जोधा अकबर के बाद निकितिन ने सलमान के साथ दबंग 2, रेडी में भी काम किया है. उसके अलावा हाउसफुल 3 में अक्षय कुमार के साथ काम किया था.


शाहरुख के साथ किया काम
निकितिन की सबसे बड़ी हिट फिल्म 2013 में आई थी. उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस में थंगापली का किरदार निभाया था. चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये शाहरुख खान की उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.


11 महीने तक रहे खाली
चेन्नई एक्सप्रेस के बाद से दीपिका पादुकोण के करियर में हाइप आ गया था.  शाहरुख खान पहले से सुपरस्टार थे लेकिन इस फिल्म का निकितिन को कोई फायदा नहीं हुआ था. हाल ही में दिए इंटरव्यू में निकितिन धीर ने बताया था ति चेन्नई एक्सप्रेस के रिलीज होने के बाद 11 महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था. उन्हें बॉलीवुड और साउथ दोनों में से कहीं से कोई ऑफर नहीं आया था. कई महीनों बाद निकितिन को तेलुगू फिल्म कंचे ऑफर हुई थी. उसके बाद कुछ बॉलीवुड फिल्में भी मिली थीं.


बीते कई सालों में निकितिन ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. जिसमें शेरशाह, सूर्यवंशी जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो सर्कस और अंतिम में भी नजर आ चुके हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब निकितिन जल्द ही कन्नड़ फिल्म मार्टिन में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में ध्रुव सरजा लीड रोल में. ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की इन हॉलीवुड फिल्मों में मिलेगा भरपूर मसाला, लिस्ट में Don't Look Up से Extraction तक कई शामिल