Priyanka Chopra Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अमेरिकी शो सिटाडेल के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं. हाल ही में वो रोम में हुई सिटाडेल की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी शामिल हुईं, जिसकी कई पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इस कार्यक्रम में प्रियंका अपने हबी निक के साथ पहुंची थीं. जहां प्रियंका ने भारतीय परंपरा निभाते हुए नमस्ते कहकर सभी का अभिनंदन किया. वहीं प्रियंका के हबी निक को अपनी पत्नी पर इतना प्यार आया कि वो उनके पर्सनल फोटोग्राफर बन गए.


प्रियंका ने निभाई भारतीय परंपरा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रोम में पैपराजी को पोज देते समय भारतीय परंपरा का पालन करते हुए दोनों हाथ जोड़ कर नमस्ते किया. इसके बाद वो निक के साथ पोज देने लगीं. इस इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा ने डार्क ग्रीन गाउन में बोल्ड लुक अपनाया था. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं निक डार्क ब्लू ब्लेजर पहने नजर आए. इवेंट में ये कपल हाथ में हाथ डाले कपल्स गोल्स सेट कर रहा था.




प्रियंका चोपड़ा की पिक्चर्स क्लिक करते नजर आए निक जोनस
इस इवेंट में निक जोनस पत्नी प्रियंका चोपड़ा की पिक्चर्स क्लिक करते नजर आए. जिसे देख फैंस प्रियंका के प्रति उनके प्यार की खासी तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में निक एक कोने में खड़े होकर लगातार प्रियंका की पिक्चर्स क्लिक करते नजर आ रहे हैं. फैंस प्रियंका के प्रति उनका प्यार देखकर खासा इंप्रेस हैं.






इस दिन रिलीज होगी सिटाडेल
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) 28 अप्रैल, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. इसमें उन्होंने हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ स्क्रीन शेयर की है. जब मुंबई में इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था, तो रिचर्ड भी शामिल हुए थे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा भी साइन की है, जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: पठान के सामने फ़ुस्स हुए भाईजान, पहले दिन की कमाई जान रो पड़ेंगे