Nick Jonas-Priyanka Chopra Photo: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) बॉलीवुड में फैंस का फेवरेट कपल है. इनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है. हाल ही में निक जोनस ने प्रियंका संग एक फोटो शेयर की. जिसमें दोनों कोजी होते नजर आए. इस फोटो को शेयर कर निक ने वाइफ की तारीफ में बेहद खास लाइनें लिखा. निक की ये लाइनें उनके फैंस का दिल जीत रही हैं.

पति निक संग रोमांटिक हुई प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस हॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं. जो काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में निक ने वाइफ प्रियंका के साथ एक फोटो शेयर की. इस फोटो में निक चेयर पर बैठे हैं और प्रियंका उनकी गोद में बैठकर कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. दोनों की ये केमिस्ट्री अब सोशल मीडिया का पारा हाई कर रही है.

वाइफ प्रियंका के लिए निक ने लिखी स्पेशल लाइन

निक ने प्रियंका के साथ ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद खास बात लिखी. उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं लकी हूं..’ निक की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है. फैंस दोनों की तस्वीर पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीर को कुछ ही देर में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

साल 2018 में हुई थी कपल की शादी

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से साल 2018 में शादी की थी. दोनों की शादी राजस्थान में बेहद रॉयल ढंग से हुई थी. दोनों ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और फिर हिंदू रीति रिवाजों से ब्याह रचाया था. शादी में कपल की फैमिली और खास दोस्त शामिल हुए थे. आज भी इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. अब ये स्टार कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी जोनस रखा है.

ये भी पढ़ें -

डीपनेक ब्लैक ड्रेस में अवनीत कौर का सिजलिंग अवतार, सड़कों पर दिए दिलकश पोज