प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी इसी साल दिसंबर में होने वाली है. राजस्थान के जोधपुर में होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग से पहले निक और प्रियंका की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में निक जोनास , प्रिंयका चोपड़ा और अमेरिकन एक्ट्रेस एशले बेंसन नजर आ रही हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड की अगर बात करें तो पीछे लिखा हुआ दिखाई दे रहा है 'The Little Vegas Chapel' इसके साथ फोटो में प्रियंका हाथों में गुलाब के फूल लिए नजर आ रही हैं और उन्होंने सिर फर फूलों वाला टियारा भी पहना हुआ है. आपको बता दें कि 'The Little Vegas Chapel' वेगास में एक जगह है जहां शादियां होती हैं. अब निक और प्रियंका का जगह साथ नजर आना कई सवाल खड़े करता है. तस्वीर सामने आने के बाद से ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पहले ही शादी कर ली है. अब इस तस्वीर के पीछे की क्या सच्चाई क्या है इसके बारे में तो प्रियंका और निक ही बता सकते हैं. लेकिन प्रियंका की तस्वीर देखकर तो यही याद आता है कि साल 2013 में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक या दो नहीं बल्कि 6 तरीकों से शादी करना चाहती हैं.
वो बात अलग है कि प्रियंका एक ही शख्स से 6 बार शादी करना चाहती हैं न कि अलग- अलग शख्स से. 2013 के इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि मैं पहली शादी अंबाला में अपने दादा जी के घर में करना चाहती हूं, दूसरी शादी ऑस्ट्रेलिया में अंडरवॉटर और तीसरी लास वेगास के चर्च में. प्रियंका ने बताया की उनकी चौथी शादी लोकार्नो के चर्च में होगी और पांचवी छठी जर्मनी और इटली के सबसे ऊंचे पहाड़ पर.