दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है. दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इनकी शादी से जुड़ी और जानकारी के बाहर आने का. इसलिए हम लाए हैं दोनों की शादी की कुछ खास डिटेल्स आपके लिए.

सूत्रों का कहना है कि रणवीर-दीपिका की शादी इटली के लेक कोमो में होने वाली हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो दोनों ने अपनी शादी के लिए दिल्ली के एक वेडिंग प्लेयर को हायर किया है. शादी की रस्में 13 नंवबर से शुरू होंगी संगीत के साथ. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों की शादी में बेहद करीबी लोग शामिल होंगे और उन सभी को फोन शादी में न लेकर आने के लिए कहा जाएगा.

हनीमून का भी है प्लान

शादी के बाद रणवीर और दीपिका हनीमून के लिए जाएंगे. इनका ये हनीमून थोड़ा छोटा होगा जिसका कारण इन दोनों के वर्क कमिटमेंट्स हैं. रणवीर की फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन्स के चलते रणवीर को काम पर लौटना पड़ेगा. वहीं, अगर दीपिका रणवीर के शादी के जोड़ों की बात करें तो बताया जा रहा है कि दोनों अपनी शादी में सब्यसाची की डिजाइन की हुई आउटफिट्स पहनने वाले हैं.

आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका की करीबियों का सिलसिला साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' के सेट से शुरू हुआ था. इसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते दिखाई दे चुके हैं. दीपिका और रणवीर को जोड़ी कई फिल्मों में भी साथ दिखाई दी है. आखिरी बार ये दोनों जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई दिए थे.

तमाम अफवाहों के बीच अब रणवीर - दीपिका ने खुद ही सभी अफवाहों पर रोक लगाते हुए अपनी शादी की तारीख का एलान कर दिया है.  एक ट्वीट करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि 14 और 15 नवंबर को शादी की रस्में पूरी की जाएंगी और इस तरह दो दिल एक जान हो जाएंगे.

अपनी शादी का एलान करते हुए दीपिका ने लिखा, "हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर को तय हुई है."