Yash Raj Spy Universe: साल की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर सफलता के साथ हुई. जनवरी में रिलीज हुई 'पठान' ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सूखे में बहार ला दी. 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म ने निर्माता और निर्देशकों का भरोसा जीता. जिस तरह 'पठान' की सफलता ने शाहरुख खान के करियर में एक नया मोड़ लाया है, उसी तरह इस फिल्म ने प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स को भी एक नई दिशा दिखाई है. जिस तरह बॉलीवुड के 'बादशाह' ने चार साल बाद शाही वापसी की, उसी तरह वाईआरएफ के कारोबार में शानदार उछाल देखने को मिला.


'पठान' की विश्वव्यापी सफलता के बाद इस बार यशराज के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा एक्शन फिल्मों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. आदित्य इस विचार से स्पाई यूनिवर्स का विस्तार करने में रुचि रखते हैं. फिल्म की प्लानिंग पहले से ही थी. इस बार यशराज अधिक उत्साह के साथ फिल्में बनाने के लिए जुट गए हैं, खबर है कि आदित्य यशराज की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए नई हीरोइन लाने जा रहे हैं. वह कोई और नहीं बल्कि शरवरी वाघ हैं.


शरवरी वाघ होंगी नई स्पाई गर्ल?






एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 'प्यार का पंचनामा', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. इसके बाद उन्होंने 'बंटी और बबली 2' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया. बंटी और बबली 2 का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स ने किया था. उस लिहाज से शरवरी पहले ही यशराज की एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत कर चुकी हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस एक बड़ी फिल्म में कदम रखने जा रही हैं. बॉलीवुड की इनसाइड न्यूज के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा को शरवरी में बड़े स्टार बनने की संभावना नजर आ रही है. उन्हें शरवरी की परफॉर्मेंस पर भरोसा है.


इसी उम्मीद से बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माता-निर्देशकों में से एक आदित्य चोपड़ा उन्हें एक बड़ी फिल्म में मौका देना चाहते हैं. इतना ही नहीं यशराज फिल्म में वाणी कपूर के बाद किसी नई एक्ट्रेस को लाइमलाइट लाते हुए देखा जा सकता है. आदित्य चोपड़ा को इस बात का यकीन है कि वह दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, वाणी कपूर के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता रखती हैं.


'पठान' के बाद यशराज फिल्म्स फिलहाल 'टाइगर 3' में व्यस्त हैं. इसके साथ ही 'फाइटर', 'वॉर 2', 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में भी लाइन में हैं. इनमें से एक फिल्म में शरवरी वाघ अहम रोल में नजर आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें: इस हैंडसम हंक के साथ इश्क फरमाएंगी Shivangi Joshi, एकता कपूर के नए शो में दिखेगी लव केमिस्ट्री