Anushka Sharma Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं. बीते कुछ समय से एक्ट्रेस की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें खूब चर्चा में रहीं. कहा जा रहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत जल्द अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने वाले हैं. लेकिन अभी तक कपल ने इन खबरों पर कोई पुष्टी नहीं की है. 


प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का शर्मा का पोस्ट वायरल
वहीं इन खबरों ने एक बार फिर तूल पकड़ ली है. दरअसल, हाल ही में अनुष्का ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का एक ऐड अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. ऐसे में अब अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. हर कोई यही कह रहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर को अब कंफर्म कर दिया है. 



लोगों ने कहा- 'कंफर्म हो गया कि तुम दोबारा से प्रेगनेंट हो..'
लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में अपनी प्रेगनेंसी को लेकर हिंट दे दिया है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'इसका मतलब ये हुआ कि तुम दोबारा से प्रेग्नेंट हो..' 


ये है अपकिंग फिल्म
वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से अनुष्का लंबे समय के बाद एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. अनुष्का शर्मा को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: दीपिका पादुकोण का 'लुकिंग लाइक अ वाओ से लेकर Vicky Kaushal का पंजाबी डांस, ये हैं साल 2023 के टॉप वायरल पोस्ट