मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म का नाम फाइनल हो गया है. कल ही सोशल मीडिया इस फिल्म के नाम की घोषणा की गई है. कभी 'रिंग' के नाम से जानी जाने वाली इस फिल्म का टाइटल 'जब हैरी मेट सेजल' होगा. नाम के ऐलान के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी टल गई है. अब ये फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी.
इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
'जब हैरी मेट सेजल' 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर रिलीज होगी और यह लंबा सप्ताहांत है क्योंकि इसी सप्ताह स्वतंत्रता दिवस भी है.
सूत्र ने कहा, 'जब हैरी मेट सेजल' और 'टॉइलेट - एक प्रेम कथा' दोनों फिल्मों के अपने दर्शक हैं. इस वर्ष की शुरुआत में शाहरुख की फिल्म 'रईस' का 'काबिल' से टकराव हो चुका है. (Input IANS)