Neeyat Trailer: विद्या बालन (Vidya Balan) की मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इससे पहले बुधवार को इसका फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया था और साथ ही यह जानकारी भी शेयर की गई थी कि फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा. इसमें विद्या, मीरा राव नाम की एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं, जो स्कॉटिश इलाके में एक अरबपति की पार्टी में एक हत्या की जांच करती है. ट्रेलर देखकर आपको हॉलीवुड फिल्म नाइव्स आउट की याद आ जाएगी. फैंस इसे  नाइव्स आउट का रीमेक बता रहे हैं. 


क्या है ट्रेलर में
एक अमीर आदमी अपने बर्थडे डिनर के लिए पुराने वीरान महल में अपने पूरे परिवार को इन्वाइट करता है. हालांकि रात में उसकी मौत हो जाती है. लोग इसे आत्महत्या समझते हैं, लेकिन डिटेक्टिव इसे मर्डर कहती हैं. जांच के दौरान उन्हे घर के हर एक सदस्य पर शक होने लगता है क्योंकि सबके पास मर्डर की एक वाजिब वजह होती है.






पहले भी जासूस बन चुकी हैं विद्या


यह पहली बार नहीं है, जब विद्या जासूस का रोल निभाती नजर आएंगी. इसके पहले साल 2014 में आई फिल्म 'बॉबी जासूस' में वह देसी डिटेक्टिव का रोल कर चुकी हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इसके अलावा वह 'कहानी', 'Te3n', 'शेरनी' में भी मिलता-जुलता किरदार निभा चुकी हैं.


आपको बता दें कि चार साल से विद्या की कोई फिल्म सिनेमाघर में रिलीज नहीं हुई है. थिएटर में उनकी लास्ट रिलीज फिल्म साल 2019 में आई जगन शक्ति की फिल्म 'मिशन मंगल' थी. हालांकि यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. उनकी सोलो लास्ट फिल्म, जो थिएटर में रिलीज हुई थी वह 'तुम्हारी सुलू' है. यह फिल्म साल 2017 में आई थी.


नीयत की स्टार कास्ट


नीयत को अनु मेनन ने डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, शहाना गोस्वामी, अमृता पुरी, दीपानिता शर्मा, प्राजकता कोली, शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी हैं. इसे अनु, प्रिया वेकंटरमन, अद्वैता काला और गिरवानी ध्यानी ने मिल कर लिखा है. कौशर मुनीर ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं और इसे विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है.
यह भीपढ़ें: 


Bigg Boss OTT 2 के पहले ही नॉमिनेशन में ही कंटेस्टेंट्स ने निकाली भड़ास, फुकरा इंसान ने किसे कहा मंद बुद्धि?