Neena Gupta on Madhu Mantena wedding: फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) ने हाल ही में योगा इंस्ट्र्क्टर इरा त्रिवेदी (Ira Trivedi)  से मुंबई में शादी की. मधु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी से लिए प्यारा सा नोट लिखा. अपने नोट में उन्होंने लिखा कि वह अब 'पूरे' हो चुके हैं. मधु के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया. इसमें से एक एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी हैं.


मधु की पहली शादी मसाबा गुप्ता से हुई थी


आपको बता दें कि मधु की पहली शादी नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से हुई थी. दोनों ने 2 जून, 2015 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. इसके कुछ महीनों के बाद नवंबर में उन्होंने पार्टी होस्ट की थी. हालांकि उनकी शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और साल 2019 में उनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद मसाबा एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट करने लगी थीं. कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों ने इस साल जनवरी में शादी कर ली थी.


मधु के पोस्ट पर नीना गुप्ता का कमेंट


सोमवार को मधु ने इरा संग अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था- मैं अब कम्पलीट हो गया हूं... अपनी पूरी जिंदगी में मैंने इतनी खुशी और शांति पहले कभी महसूस नहीं की थी. पिछले कुछ सालों में इरा की वजह से मैं भगवान के और करीब होता चला गया. मैं और इरा साथ में परिवार बना रहे हैं और अब मैं मजबूत और सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. हमारे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से पिछले दो दिनों में हमें जितना प्यार मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं. 



मधु की तस्वीरों पर नीना गुप्ता ने बधाई दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में  congratulations लिखा है.




मधु ने वरमाला सेरेमनी का वीडियो किया शेयर


सोमवार को मधु ने इरा संग अपनी वरमाला सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हमेशा के लिए. शादी में मधु ने क्रीम कलर का एथमिक आउटफिट पहना था तो वहीं इरा पिंक साड़ी और गहनों में नजर आई थीं.






यह भी पढ़ें:


BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट