बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. आज ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो चंद घंटों में ही वायरल हो गया है. नीना इस वीडियो में 'कोका कोला तू' जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. ताहिरा के फैंस भी उनके इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. 

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "और अब रूप परिवर्तन." वीडियो में देखा जा सकता है कि ताहिरा अपने कुछ दोस्तों के साथ 'कोका कोला तू' गाने पर जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. वहीं, कुछ लोग उन्हें चीयर भी कर रहे हैं. नीना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. नीना के फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बेहद शानदार डांस." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "लव्ड योर स्पिरिट मैम." बता दें कि नीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

'सच कहूं तो' को लेकर सुर्खियों में हैं नीना

गौरतलब है कि नीना इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस किताब के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. नीना ने इस ऑटोबायोग्राफी में अपनी पहली शादी के बारे में भी बताया है. नीना ने अमलान कुमार घोष के साथ पहली शादी की थी. हालांकि, वह लंबे समय तक नहीं चल सकी.

बेटी मसाबा के साथ खुश हैं नीना 

नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा का जन्म 1989 को हुआ था. नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई और उन्होंने मसाबा को अकेले ही पाला है. नीना और मसाबा इस समय बेहद खुश हैं और साथ में टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें :-

Malaika Arora ने अपने मॉडलिंग के दिनों को बताया कठिन, कहा- पॉकेट मनी के लिए करती थीं मॉडलिंग

Inside Photos: रनबीर कपूर से आलिया भट्ट तक इन बॉलीवुड सेलेब्स के घर को गौरी खान ने ऐसे सजाया कि बना दिया जन्नत, देखिए तस्वीरें