Neena Gupta Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) में नीना गुप्ता एक बहुत ही चर्चित नाम हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जो उनके नाम से वाकिफ न हो. नीना ने फिल्मों के अलावा अपनी असल जिंदगी से भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. नीना गुप्ता आज 63 साल की हो गई हैं, लेकिन उनका स्टाइल और फिटनेस ऐसा है कि वो इस उम्र में भी 30 साल की हीरोइनों को मात देती हुईं नजर आती हैं.


नीना गुप्ता उस वक्त काफी ज्यादा चर्चा में आईं, जब उन्हें वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्यार हो गया था. ये बात तब की है जब वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आई थी. दोनों की मुलाकात मुम्बई में एक पार्टी के दौरान हुई और उसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. इस दौरान नीना प्रेगनेंट हो गई थीं. विवियन रिचर्ड्स पहले से शादीशुदा थे. ऐसे में उन्होंने नीना से शादी नहीं की. नीना ने बिना शादी के ही अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद उनकी बहुत आलोचना हुई थी हालांकि उन्होंने किसी की परवाह किए बिना ही अपनी ज़िंदगी गुज़ारी.





नीना गुप्ता का फिल्मी सफर


नीना गुप्ता ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म गांधी से की थी. इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं जिसमें मंडी, बंटवारा, स्वर्ग और खलनायक प्रमुख हैं. नीना ने धारावाहिक खानदान से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और काफी सफलता हासिल की. टेलीविजन के बाद नीना ने ओटीटी पर पंचायत 2 में अपने कमाल के अभिनय से सबका दिल जीत लिया.




नीना आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस सभी को चौंकाता है. कई बार उन्हें इस उम्र में अपने ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल भी होना पड़ता है, लेकिन वो किसी की परवाह किए बिना बिंदास ज़िंदगी बिताती हैं. इन दिनों नीना अपनी आने वाली फिल्म ऊंचाई (Uunchai) को लेकर व्यस्त हैं. ऊंचाई के अलावा वो इश्क-ए-नादान (Ishq-e-Nadan) और ग्वालियर (Gwalior) जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी.


Sushmita Sen On Mahesh Bhatt: जब सेट पर सुष्मिता सेन को गुस्सा दिलाने के लिए महेश भट्ट ने कर दी थी ऐसी हरकत, मिला था ये जवाब


Abhishek Bachchan Love Life: ऐश्वर्या से शादी से पहले इन एक्ट्रेस के प्यार में लट्टू थे अभिषेक बच्चन, एक से तो हो गई थी सगाई