सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम आज रिया चक्रवर्ती से लगातार दूसरे दिन पूछताछ करेगी. पहले दिन एनसीबी ने लगभग साढ़े 6 घंटे पूछताछ की. इस दौरान रिया शौविक और सैमुअल से ड्रग मंगवाने की बात कबूल की. लेकिन उन्होंने कई सवालों के जवाब सही से नहीं दिए.


एनसीबी उनके जबावों से असंतुष्ट है, इसलिए रिया को आज 11-12 बजे तक एनसीबी ऑफिस बुलाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिया को आज सभी के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ हो सकती है. जिसमें रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत शामिल हैं. एनसीबी पहले रिया को शौविक के सामने बिठाकर पूछताछ करेगी. उसके बाद मिरांडा के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. फिर दीपेश के सामने पूछताछ की जाएगी.


पहले दिन की पूछताछ से संतुष्ट नहीं एनसीबी


अगर एनसीबी रिया के द्वारा दिये गये जवाबों से संतुष्ट नहीं होगी तो सबको एक साथ बिठाकर भी पूछताछ की जा सकती है. हालांकि रिया के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार जरुर लटक रही है. रिया को आज गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं ये साफ नहीं है. इससे पहले रविवार को सुबह करीब 8 बजे एनसीबी की एक टीम जिसमें एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े खुद मौजूद थे रिया को समन देने के लिए पहुंचे.


लगभग साढ़े 6 घंटे हुई पूछताछ


समन देने के दौरान एनसीबी ने रिया को दो विकल्प दिए थे. पहला था, तुरंत एनसीबी की टीम के साथ चलने का और दूसरा बाद में अकेले आने का. रिया ने दूसरा विकल्प चुना था, जिससे कि वह अपने वकील सतीश मानशिंदे को समन दिखा सकें और उनसे कुछ सलाह ले सकें. थोड़ी पहले ही रिया चक्रवर्ती एनसीबी के ऑफिस पहुंची. करीब दोपहर 12 बजे रिया एनसीबी के ऑफिस पहुंची. रिया से लगभग साढ़े 6 घंटे पूछताछ हुई.


रिया ने किया कबूल


पूछताछ के बाद ये साफ हुआ कि रिया शौविक और मिरांडा के जरिये ड्रग्स मंगा रही थी. इतना ही नहीं रिया ने भी कुबूल किया कि उसने खुद भी ड्रग्स ली है. सूत्रों के मुताबिक रिया ने एनसीबी की पूछताछ में अफसरों के सामने बड़ी बातें कबूली है. सैमुअल मिरांडा जो ड्रग्स लेने जैद के पास गया था 17 मार्च उसकी जानकारी रिया को थी. पूछताछ में रिया ने एनसीबी के अधिकारियों को बताया. रिया को सिर्फ जानकारी ही नहीं थी बल्कि रिया और शौविक ड्रग्स पैडलर जैद से ड्रग्स के लिए कॉर्डिनेशन कर रहे थे.


महेश भट्ट की इस फिल्म में काम करने से विनोद खन्ना ने क्यों किया था इंकार