Nawazuddin Siddiqui Wife Summon: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्टर की उनकी पत्नी आलिया से अनबन चल रही हैं और मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच चुका है. वहीं अब खबर आ रही है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया को कोर्ट ने एक मामले में समन भेजा है.
नवाज की पत्नी ने 2020 में दर्ज कराया था केसआलिया ने अपने पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ससुराल पक्ष के खिलाफ पोक्सो एक्ट और कई और धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस इस केस में क्लोजर रिपोर्ट लगा चुकी है. एक्टर की पत्नी ने जुलाई 2020 में मुंबई के वर्सोवा थाने में अपने देवर पर गलत हरकत करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. नवाज की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह साल 2012 में अपनी ससुराल बुढ़ाना गई थी. इस दौरान उनके देवर ने उनके साथ गलत हरकत की थी. इस मामले में पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी और विवेचना के लिए बुढ़ाना कोतवाली भेज दी थी.
कोर्ट में पेश नहीं होने पर आलिया को भेजा गया समनबता दें कि इस मामले को लेकर नवाजुद्दीन की पत्नी कोर्ट में एक बार पेश भी हुई थी और अपने बयान भी दर्ज करा दिए थे. वहीं बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच की और कोई सुबूत ना मिलने पर पोक्सो कोर्ट में क्लोजिंग रिपोर्ट दाखिल कर दी थी. इसके बाद कोर्ट ने वादी यानी आलिया को तलब किया था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई थी. बुधवार को इसी मामले की सुनवाई पोक्सो कोर्ट में हुई थी लेकिन आलिया फिर अदालत के समक्ष पेश नहीं हुई. जिसके बाद एडीजीसी कुलदीप पुंडीर ने वादी के मुंबई स्थित घर पर समन भेजा है. वादी को 22 फरवरी को कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए गए हैं.