मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ‘द कंफेशन ऑफ सुल्ताना डाकू’ में खूंखार डकैत सुल्ताना डाकू की भूमिका में नजर आएंगे. लंदन की फिल्म निर्माता कंपनी ब्यूटीफुल बे एंटरटेनमेंट ने अपनी आने वाली परियोजना के लिए नवाजुद्दीन को चुना है. सुजीत सराफ की इसी नाम से आयी किताब पर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जो आजादी से पहले के उत्तर प्रदेश के एक डकैत की कहानी है. शेखर कपूर और ऑस्कर पुरस्कार विजेता रोलांड जोफे के साथ काम कर चुके हीराज मरफतिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. अगले साल वास्तविक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी.